आमिर खान की तीसरी शादी की खबर में कोई सच्चाई नहीं।

आमिर खान एक तरफ जहां अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ तलाक लेने का ऐलान कर चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर अपनी तीसरी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।

खबर यह आई थी कि आमिर खान अपने फिल्म दंगल में को-स्टार रह चुकी अभिनेत्री फातिमा सना शेख से तीसरी शादी करने जा रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है ,इससे पहले भी फिल्म दंगल के रिलीज होने के बाद फातिमा सना शेख और अमीर खान के रिश्तो को लोगों ने काफी बार जोड़ा है ।

और यही वजह है, कि इनके शादी की खबर जैसे ही आई लोग बिना सोचे समझे इस खबर पर विश्वास कर बैठे। कुछ रिपोर्ट ने तो यह तक दावा कर दिया कि आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने के तुरंत बाद फातिमा सना शेख के साथ करेंगे शादी।

लेकिन अब जाकर यह बात साफ हो गई है, कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है और अमीर खान और फातिमा सना शेख की शादी की जो खबरें आ रही थी उस खबर में कोई सच्चाई नहीं था सिर्फ झूठी खबर फैलाई जा रही है।

फिलहाल अमीर खान नहीं कर रहे तीसरी शादी। उनकी तीसरी शादी को लेकर केवल अफवाहें फैलाई जा रही थी। बता दे कि थोड़े दिन पहले ही आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने अपने तलाक का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने अपने तलाक का मुख्य कारण नहीं बताया था।

किरण राव और अमीर खान लंबे समय से एक दूसरे के साथ थे, फिर अचानक दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी लेकिन यह भी सच है, कि किरण राव और अमीर खान एक अच्छे पेरेंट्स की तरह अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ में करेंगे।

आमिर खान और करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले वर्ष तक रिलीज होने वाली है और बता दे कि इस फिल्म में आमिर खान की दूसरी पत्नी यानी कि किरण राव उनकी काफी मदद भी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के तलाक को लेकर उड़ रही अफवाहों पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने दिया प्रतिक्रिया।

Leave a Reply