दांतों में सड़न से हो रही है परेशानियां तो ये है उनके असरदार इलाज
दांतों में सड़न से हो रही है परेशानियां तो ये है उनके असरदार
इलाज

दांतों सड़न की बीमारी यानी कैविटी. वैसे तो ये कोई बीमारी नहीं है
लेकिन किसी बीमारी से कम नहीं है. बीमारी के साथ साथ ये एक
समस्या भी है क्योंकि ये जैसे जैसे आगे बढ़ता जाता है, कई तरह की
बीमारियों को जन्म देता जाता है. दांतों में लगातार दर्द का होना,
दांतों का खोखला होना, दांतों में खड़्डे होना, जबड़े का सूजना जैसी
बीमारियों की जननी कैविटी ही है.
…… इसलिए लगते हैं दांतों में कीड़े
दांतों में कीड़े या कैविटी के लिए कोई एक विशेष कारण जिम्मेदार
नहीं है लेकिन दंत चिकित्सकों के अनुसार जिस व्यक्ति के मुंह में सूक्ष्म
जीवाणुओं की संख्या ज्यादा होती है, उनकी दांतों में कैविटी का
हमला सबसे पहले होता है. ठीक से मुंह साफ नहीं करने और मुंह में
जमी गंदगी भी एक वजह है जिससे की दांतों में कैविटी होने लगती
है.
ज्यादा मीठा या मैदे से बने खाद्य पदार्थों के सेवन से भी कैविटी होती
है क्योंकि मीठा देखकर ये ये सूक्ष्म जीवाणु आकर्षित होते हैं और
कैविटी का निर्माण करते हैं. धीरे धीरे जाकर ये आपके दांतों को
खोखला बना देते हैं और दांत में दर्द की बीमारी भी पैदा करते हैं.
इन परेशानियों से निजात पाने के लिए यूं तो कई तरह के इलाज
बाजार में उपलब्ध है. दांतों की परेशानियों के लिए दंत चिकित्सक
यानी डेंटिस्ट के पास जाना ही सबसे सही उपाय है लेकिन आप चाहे
तो घरेलू नुस्खों को आजमा कर भी अपनी इस समस्या का इलाज
कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ नुस्खों की हम चर्चा कर रहे हैं.
नमक मारता है बैक्टिरिया को
नमक में एंटी बायोटिक और एंटी सेप्टिक गुण विद्यमान होता है, जो
दांतों के लिए कैविटी हटाने का काम करता है.
नमक, सरसों का तेल और नींबू का रस मिक्स कर एक पेस्ट की तरह
बना लें. इस पेस्ट में दिन में दो या तीन बार मसूडों और दांतों पर
मसाज करें. आपको कैविटी की समस्या से जल्द निजात मिल
जाएगा.
दर्द को कम करता है लौंग
दांतों की सड़न और दांतों के दर्द को कम करने में लौंग बहुत ही
लाभकारी होता है. लौंग में एंटी बैक्टिरियल, एंटी इंफ्लेमेंटरी,
एनाल्जेसिक गुण मौजूद होते हैं, जो आपके दांतों की परेशानियों को
कम करने में सक्षम होते हैं.
तिल के तेल में लौंग का तेल मिलाएं और फिर इसे रुई की मदद से
दांतों का मसाज करें, आपको तत्काल राहत मिलेगी और दांतों का

दर्द भी दूर हो जाएगा. दांतों में जिस जगह पर दर्द हो, वहां पर लौंग
को रखकर जोरे से दबाएं, बहुंत तेजी से दर्द दूर होगा.
नीम दांतों की बीमारियों का दुश्मन
नीम में एंटी बैक्टिरियल गुण होने के कारण ये बैक्टिरिया तो मारता
ही है, दांत की कई बीमारियों के इलाज में सक्षम होता है, यही वजह
है कि पहले के लोग नीम के दातुन से ही मुंह की सफाई किया करते
थें.
नीम के पत्ते से रोजाना दातुन की आदत डालें. इसके अलावा के नीम
के पत्तों को दांतों पर रगड़े और गुनगुने पानी से भी कुल्ली करें. इस
प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराएं. आपको काफी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें : शीघ्रपतन कोई बड़ी समस्या नहीं, घर बैठे ही हो जाएगा समाधान