इस मशहूर हिरोइन को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देख कर रो पड़ेंगे आप

अभी कुछ ही दिन हुए जब ऐक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपने ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा किया था और अब जानी मानी फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने भी अपने ब्रेस्ट कैंसर की बात कह कर सनसनी मचा दी है। महिमा की कीमोथेरेपी भी हुई जिसके कारण उनके सारे बाल चले गए हैं लेकिन महिमा ने हिम्मत नहीं हारी है। खुद को ब्रेस्ट कैंसर होने की बात महिमा ने हर किसी से छिपाई यहां तक कि अपने परिवार वालों से भी। एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें महिमा के ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा हुआ है।

हवस में पागल 25 साल की टीचर फातिना हुसैन, 14 साल के स्टूडेंट के साथ करती थी गंदा काम

इस वीडियो में महिला बता रही हैं कि कैसे और कब उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला। अनुपम खेर ने बताया कि जब उन्होंने महिमा को अपनी फिल्म द सिग्नेचर के लिए अप्रोच किया था, तब उन्हें इसके बारे में पता चला हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई थी और महिमा इसमें काम कर रही थीं।

महिमा अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए रो पड़ी थीं। महिमा ने कहा कि वह हर साल अपना रुटीन चेकअप कराती थीं। उनके अंदर कैंसर का कोई लक्षण नहीं था। थोड़ी बीमार होने पर वो डॉक्टर के यहां गईं। बायोप्सी हुई तो पता चला कि उन्हें कैंसर है। महिमा ने यह बात अपनी मम्मी से छिपाई क्योंकि लोग कैंसर की बात से घबरा जाते हैं।

महिमा चौधरी आगे कहती हैं कि डॉक्टर ने कहा कि जब आपकी सर्जरी हो रही थी तब आपके गर्दन के पास पोर्ट लगाया गया है और अब आपकी कीमोथेरेपी होगी। महिमा इसके बाद 10 दिनों तक अपनी मम्मी के पास नहीं गई थीं। महिमा एक्टर अनुपम खेर की तारीफ करते हुए कहती हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें बहुत हिम्मत दी और सपोर्ट किया।

महिला खिलाड़ी, BJP नेता, नंगी तस्वीरें, होटल का कमरा और गंदा काम

खैर, महिमा अब पूरी तरह से कैंसर से उबर चुकी हैं। वह एक बार फिर से फिल्मों में काम करना शुरु कर चुकी हैं। बता दें कि महिमा ने 1997 में शाहरुख खान की फिल्म परदेस से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हालांकि 2016 से वो फिल्मों से दूर थीं। उनकी आखिरी फिल्म 2016 में डार्क चॉकलेट आई थी। अब जल्द ही उनकी फिल्म द सिग्नेचर रिलीज होने वाली है।

Simranjeet Singh

 

Leave a Reply