आखिर क्यों भारत में कम हुए फेसबुक यूजर्स।
अब तक फेसबुक के 18 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़ा हुआ नुकसान। एक ही झटके में मेटा के शेयर 26 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरकर 237.76 पर आ गए हैं। वहीं कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 230 बिलियन से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है। जो किसी भी कंपनी की पूंजीकरण में 1 दिन की सबसे अधिक गिरावट है।
वही कंपनी का यह कहना है,कि भारत में हो रहे नुकसान के लिए मुख्य रूप से यदि कोई जिम्मेवार है, तो वह एयरटेल, रिलायंस जिओ, और vodafone-idea जैसी कंपनी है। जो,कि हाल ही में दिसंबर के अंत में अपनी प्रीपेड प्लान की कीमतों में 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया है।
भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने 2 महीने पहले ही अपने प्रीपेड प्लान को महंगा करने की घोषणा की थी और यही कारण है, कि सोशल मीडिया जॉइंट फेसबुक ने महंगा किया गया प्रीपेड डाटा को अपने नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
मेटा ने साफ तौर पर कहा है,कि उसके कम होती यूजर्स की मुख्य वजह भारत में डाटा की बढ़ती कीमतें है। ऐसे में एयरटेल और जियो जैसी कंपनियां ही जिम्मेदार हैं। कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि भारत में इसका ग्रोथ को प्रभावित सिर्फ और सिर्फ डाटा के बढ़ाए गए कीमत ही हैं।
यह भी पढ़ें : क्यों बदल गया Facebook का नाम, हो गया Meta, इंस्टा, ट्वीटर और मैसेंजर……
2021 के दिसंबर में कंपनी के मुनाफे में लगभग 8 फ़ीसदी यानी कि 10.28 बिलीयन डॉलर की कमी देखी गई है। बता दें कि 1 वर्ष पहले ही मेटा को लगभग 11.21 बिलीयन डॉलर का मुनाफा हुआ था। हालांकि कंपनी को 1.95 बिलीयन प्रत्येक दिन एक्टिव यूजर्स की उम्मीद थी लेकिन यह संख्या 1.93 बिलियन पर ही रुक गई है।
इतिहास में पहली बार फेसबुक के कम हुए हैं यूजर्स। हालांकि इससे पहले भी जो रिपोर्ट आई थी उसमें भी यह साफ तौर पर कहा गया था,कि युवाओं को फेसबुक से ज्यादा दूसरे प्लेटफार्म आ रहे हैं पसंद और अब कंपनी ने भी इस बात को मानते हुए भारत में टैरिफ हाइक को बताया है जिम्मेदार।
यह भी पढ़ें : दिशा पटानी फिर से एक बार अपनी लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।