क्यों बदल गया Facebook का नाम, हो गया Meta, इंस्टा, ट्वीटर और मैसेंजर……
सोशल मीडिया का सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का नाम बद गया है. अब फेसबुक मेटा हो चुका है. फेसबुके मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. फेसबुक के एनुअल फंक्शन के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि अब फेसबुक को मेटा के नाम से जाना जाएगा. मालूम हो कि काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि जल्द ही फेसबुक का नाम बदला जा सकता है.
गुरुवार को मार्क जुकरबर्ग की घोषणा के साथ ही फेसबुक के नाम बदलने की खबरों पर मुहर लग गई. फेसबुक ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में मेटा का लोगो भी जारी कर दिया गया है.
वहीं फेसबुक ने इस मुद्दे पर ट्वीटर पर कई ट्वीट्स करते हुए बताया कि हमनें सिर्फ फेसबुक एप नहीं बनाया है, इस वजह से हम ने नाम परिवर्तन कर दिया है. इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वाट्सएपक को हमने बनाया है, इसलिए हम इनके नाम में परिवर्तन नहीं करेंगे. इन सभी एप और तकनीक को नए ब्रांड के अंतर्गत जलाया जाएगा.
कंपनी ने साफ कर दिया कि इन सबके बावजूद कंपनी की कॉरपोरेट संरचना में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नया नाम मेटावर्स के निर्माण पर फोकस करेगा.
यह भी पढ़ें : WhatsApp का कैमरा नहीं कर रहा काम तो परेशान न हो, तुरंत करें ये काम