Agneepath Recruitment: अग्निपथ योजना में भर्ती को लेकर वायु सेना को मिलने 7.5 लाख आवेदन
Desk: भारत सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ के तहत वायु सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अब बंद कर दी गई है. आपको बता दे कि वायु सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती होने को लेकर युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भारतीय वायु सेना ने कहा कि उसे मंगलवार यानी कि 5 जुलाई 2022 तक अभी तक अग्निवीर भर्ती योजना के तहत 7.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.
वहीं, वायु सेना में अग्नीपथ योजना को लेकर अग्निवीर बनने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू की गई थी, जो कि मंगलवार 5 जुलाई को समाप्त हो गई है. 14 जून को इस योजना के जारी होने के बाद इसके खिलाफ कई राज्यों में लगभग 1 सप्ताह तक विरोध प्रदर्शन चला, विभिन्न विपक्षी दलों ने इसे सदन में वापस लेने की मांग भी की थी. इसी बीच मंगलवार को भारतीय वायु सेना ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के लिए वायु सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो कर ली गई है. साथ ही इसमें कहा गया कि इससे पहले कभी वायु सेना के किसी भी भर्ती के लिए इतनी ज्यादाआवेदन नहीं मिले थे. इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं यह अब तक का सर्वाधिक पंजीकरण संख्या है. इससे पहले अभी तक 6, 31,528 आवेदनों का सर्वाधिक आंकड़ा रहा है.
यह भी पढ़े : इन अक्षरों के नाम वाली लड़कियों से करेंगे शादी, तो सुधर जाएगी आपकी किस्मत……
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 14 जून को तीनों सेना प्रमुखों की उपस्थिति में घोषित परिवर्तनकारी अग्निपथ योजना में साढे 17 वर्ष की आयु के युवाओं की सशस्त्र सेवाओं में भर्ती का प्रावधान आया है. नियुक्ति केवल 4 वर्षों के लिए ही की जाएगी और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनमें से 25% को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है. जबकि 75 फीसद को रिटायर कर दिया जाएगा. जिनको पुलिस केंद्रीय सशस्त्र बलों में नियुक्ति में प्राथमिकता दी जा सकती है. केंद्र ने बाद में 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है. वहीं आपको बता दे सरकार ने घोषणा की थी कि इस साल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है.