12वीं के बाद इन फील्ड में बना सकते हैं करियर, मिलेगी हाई सैलरी…
Desk: 12वीं क्लास छात्र के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. क्योंकि इसके बाद करियर के अनुसार कोर्स का चुनाव करना पड़ता है. जो की छात्रों के लिए काफी कठिन होता है. ऐसे समय में ज्यादातर छात्र जहां परंपरागत मेडिकल, इंजीनियरिंग व कॉमर्स जैसे कोर्स का चुनाव करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो अपरंपरागत कोर्स का चुनाव करते हैं. लेकिन अगर आप भी दुनिया के कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं और जिंदगी में कुछ हटकर करना चाहते है, तो हम आपको नए जमाने के उन कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जिसका चयन कर ना सिर्फ आप बेहतरीन सैलरी पा सकते हैं बल्कि इन कोर्स को आप कम समय में भी पूरा कर सकते हैं.
पब्लिक रिलेशन (Public Relations)
आजकल डिजिटल मार्केटिंग का दौर चल रहा है. जिसमें हर कंपनी अपनी छवि को सुधार कर अपना अलग पहचान बनाना चाहती है और इसके लिए कंपनियों के द्वारा पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट को हायर किया जाता है. समाज के बदलते परिदृश्य को देखते हुए किसी प्रॉडक्ट या किसी व्यक्ति की छवि काफी मायने रखती है इसके लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल काम करते है. आज के जमाने में कोई भी कंपनी हो सेलिब्रिटी बिजनेसमैन, राजनेता या फिर मिलेनियर्स सब लोग जनता के सामने बेहतर तरीके से अपने आप को प्रमोट करने के लिए पब्लिक रिलेशन प्रोफेशनल को हायर करते है. इस फील्ड में पहले की अपेक्षा अब करियर की बेहतरीन संभावनाएं उपलब्ध है.
बताते अगर आपको लोगों से जुड़ना और उन तक अपनी बातों को पहुंचाना काफी पसंद है तो पब्लिक रिलेशन का यह फिल्ड आपके लिए ही है. जी हां इस फिल्म में थोड़ी अनुभव के बाद आप कई बड़ी कंपनियों में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, कॉरपोरेट अफेयर्स, या एक्सटर्नल अफेयर्स डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)
जब से करो ना आई है उसके बाद से पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है आज के इस समय में तकनीक का उपयोग हर जगह किया जाता है. यह तकनीक फोन या कंप्यूटर में उपलब्ध शतरंज जैसे गेम, गूगल और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट समेत रोबोट जैसे डिवाइस के रूप में मौजूद है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया की श्रेष्ठ तकनीकों में से एक है. इस तकनीक की सहायता से ऐसा सिस्टम तैयार किया जा सकता है, जो मानव बुद्धिमत्ता यानी इंटेलिजेंस के बराबर होगा.
इस तकनीक के माध्यम से आप अल्गोरिदम सीखने, पहचानने, समस्या-समाधान, भाषा, लॉजिकल रीजनिंग आदि आसानी से समझा जा सकता है. इसके साथ ही यह तकनीक खुद सोचने, समझने और कार्य करने में सक्षम है. हालांकि, इस तकनीक पर अब भी काम चल रहा है, लेकिन करियर विकल्प के रूप में यह शानदार फील्ड बनकर उभरा है. यहां पर आप अपना करियर बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
फोटोग्राफी(Photograph)
छात्रों के बीच फोटोग्राफी हमेशा से ही डिमांडिंग करियर ऑप्शन रहा है. बता दे आधुनिक और डिजिटल कैमरे के आने से फोटोग्राफी पहले से भी ज्यादा अब आसान हो गई है. आज फोटोग्राफी न सिर्फ एक ग्लैमर वाला करियर ऑप्शन है बल्कि इसमें नाम और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है. डिजिटल मीडिया की वजह से अब हर कोई फोटोग्राफ खींचकर लोगों का अटेंशन पाना चाहता है इसलिए इस फील्ड में पहले की अपेक्षा अब करियर की ज्यादा संभावनाएं है.
आज के समय में ऐसे कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो फोटोग्राफी के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर डिग्री तक के कोर्स उपलब्ध करवाते है. अगर आप भी फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते है तो इनमें से किसी कोर्स में भी एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते है. अगर आप कैमरे की बारीकियों को अच्छे से हंसते हैं और आप अच्छी फोटो खींच लेते हैं तो इस फिल्म में जॉब और सैलरी की आपको कहीं कमी नहीं होगी.
रिस्क मैनेजर (Risk Manager)
रिस्क मैनेजर आज के समय में एक नया और उभरता हुआ करियर ऑप्शन है. इसमें किसी भी स्थिति को संभालने के लिए एनालिसिस स्किल के साथ-साथ मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल का होना भी काफी जरूरी है. क्योंकि इनका कार्य कंपनी को किसी भी तरह के रिस्क से बाहर निकाला है. लागत कम करने के निरंतर दबाव ने कई संस्थानों को विभिन्न प्रक्रियाओं को आउटसोर्स करने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिनका रिस्क मैनेजरों को मूल्यांकन और निगरानी करनी पड़ती है. साथ ही उन्हें इस बात पर विचार करना होता है कि कैसे एआई और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकी प्रगति उन्हें कम लागत पर जोखिम का प्रबंधन करने में सक्षम बना सकती है.
विदित हो, आज के समय में रिस्क मैनेजर्स की मांग बहुत अधिक है, खास तौर पर कोरोना के बाद और अब सबको बेहतर रिस्क मैनेजर की आवश्यकता का अंदाजा हो चुका है. इसलिए अगर आपको लगता है कि आप में वो सभी जरूरी क्षमता हैं, तो ये सही समय है इस क्षेत्र में आकर अपना करियर बनाने का.
स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (Sport Management)
आज के समय में लोगों को सपोर्ट में भी काफी रूचि आने लगी है साथ ही आईपीएल की तरह कई खेलों के प्रीमियर टूर्नामेंट होने लगे हैं. इन टूर्नामेंट को करवाने में स्पोर्ट्स मैनेजर की अहम भूमिका होती है. आज स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एक उभरता हुआ करियर विकल्प है. आज हमारे देश में क्रिकेट ही नही बल्कि फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, कबड्डी, टेनिस, बॉक्सिंग जैसे खेल खूब लोकप्रिय हो रहे है जिस वजह से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में करियर के कई ऑप्शन खुल गये है. दरअसल इन खेलों और खिलाड़ियों को लोकप्रिय बनाने में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के प्रोफेशनल की काफी अहमियत होती है.
यह लोग मैच के आयोजन से लेकर उसकी पब्लिसिटी, मार्केटिंग और प्रबंधन की मुख्य भूमिका निभाते है. आज स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल की दुनियाभर में डिमांड है. स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए इस फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है. देश की कई यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स संचालित किए जा रहे है आप इनमें से किसी में भी एडमिशन लेकर अपना करियर बना सकते हैं.