आखिर क्यों हर रेलवे स्टेशन पर लगा बोर्ड का रंग केवल पीला होता है।

वैसे तो आप काफी रेल यात्रा कर चुके होंगे। रेल यात्रा के दौरान आपने ये भी देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर लगा बोर्ड का रंग पीला होता है,

लेकिन आपने यह जानने कि कभी कोशिश कि आखिर क्यों बोर्ड का रंग केवल पीला ही होता है।चलिए आज जानते इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य क्या है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, रेलवे को भारत की जीवनी कहा जाता है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ज्यादातर लोगों ने ट्रेन में सफर करने के दौरान यह देखा होगा कि रेलवे स्टेशन पर बने साइनबोर्ड का रंग हमेशा पीला रंग का होता हैं।

भारत में मौजूद सभी स्टेशनों में लगे साइन बोर्ड अधिकतर पीले रंग के होते हैं और इसके पीछे कई तरह के वजह है। परन्तु जो सबसे महत्वपूर्ण कारण है,वो है पीला रंग ठहरने का संकेत देता है। जिस तरह से रेड लाइट पर सिग्नल के येलो हो जाने पर रुकना होता है। उसी तरह स्टेशन पर लगा पीला बोर्ड भी रुकने का इशारा करता है।

आपको बता दें कि पीले रंग का सबसे बड़ा खासियत होता है कि आपको यह रंग दूर से ही नजर आ जाता है. रेलवे ड्राइवर दूर से ही पीले रंग को देख लेता है. जिससे ड्राइवर को यह पता चल जाता है कि आगे स्टेशन है और अपनी ट्रेन की गति को धीरे करने लगता है. इसके साथ ही स्टेशन के करीब आने पर ड्राइवर ज्यादा सतर्क हो जाता है.

दूसरी वजह यह है कि पीला रंग ट्रेन की गति को धीमी करने एवं नियंत्रित करने का भी संकेत देती है।

रेलवे स्टेशन पर लगे पीले रंग का बोर्ड ड्राइवर को सचेत करने का भी काम करता हैं। क्योंकि कई ट्रेनें नॉन स्टॉप होती हैं। ऐसे में वो स्टेशन पर रुकती नहीं है, लेकिन वहां लगे पीले बोर्ड उन्हें चौकन्ना रहने के लिए होते हैं। इससे ड्राइवर को पता होता है कि आगे स्टेशन है इसलिए कोई अनहोनी न हो इसलिए ज्यादा ध्यान दें।

स्टेशन के बोर्ड पीले रंग के होने के कई और कारण भी हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पीला रंग लोगों को अपनी ओर खींचता है और ये दूर से ही लोगों को दिख जाता है।

मनोविज्ञान के अनुसार पीला रंग खुशी देने वाला होता है और रेल से हर रोज नए-नए यात्री सफर करते हैं। ऐसे में स्टेशन का नाम उन्हें सुकून पहुंचा सकता है।

स्टेशन पर लगे नाम के बोर्ड का रंग पीला इसलिए भी होता है क्योंकि ये रंग मनोवैज्ञानिक तौर पर आंखों को सुकून देता है। जबकि बाकी रंग आंखों की रेटिना पर एडजस्ट होने में समय लगाते हैं।

एक कारण यह भी है कि इस रंग का सीधा कनेक्शन सूर्य की रोशनी से संबंधित होता है. यह रंग मन को खुशी, ऊर्जा और बुद्धि देता है. इस रंग का बैकग्राउंड बाकी रंगों के मुकाबले बहुत प्रभावी होता है. यह मन पर बहुत पॉजिटिव असर डालता है. इसके साथ ही पीले रंग के बोर्ड पर काले रंग से लिखे शब्द दूर से ही साफ दिखाई देते हैं. यह आंखों पर भी जोर नहीं डालता है।

 

Leave a Reply