क्या आप जानते हैं, ट्रेन के पीछे क्यों लगा होता है X का साइन? चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसका मतलब।
एक दिन में लगभग लाखों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन आज भी बहुत से लोगों को ट्रेन से जुड़ी बहुत सी बातें नहीं पता होता। वैसे तो ट्रेन से जुड़ी बहुत सी चीजें है जिसके अलग-अलग मतलब है, लेकिन आज हम बात ट्रेन के पीछे लगे एक्स साइन कि करेंगे।
भारत की लाइफलाइन कहे जाने वाली रेलवे की ट्रेनों में प्रतिदिन हजारों से लाखों तक कि संख्या में लोग सफर करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय रेलवे से जुड़ी कई रोचक तथा महत्वपूर्ण बातें सभी लोग नहीं जानते।
आप सब ने गौर किया होगा कि हर ट्रेन के पीछे बड़े साइज में ‘X’ का साइन बना होता है. आपको बता दें कि इस साइन का अर्थ काफी गहरा और रोचक है।
दरअसल,भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन के डिब्बों पर बनाए गए ज्यादातर निशान और संकेत रेल कर्मचारियों के लिए होते हैं.अगर आपने कभी गौर किया होगा तो यह जरूर देखा होगा कि X का साइन हमेशा ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही लिखा होता है और इसका सीधा मतलब ये होता है,कि पूरी ट्रेन जा चुकी है.
जिससे स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मयारियों को यह पता चल सके कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है और साथ ही ये भी पता चलता है, कि ट्रेन किसी भी तरह के हादसे का शिकार हुए बिना एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर सही सलामत पहुंची है।
बता दें कि हर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी इस क्रॉस के निशान से ट्रेन की चैकिंग करते हैं और हरी झंडी दिखाते हैं.असल में यह रेलवे का एक कोड है, जो सिक्योरिटी और सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बनाया जाता है.
इसके एक नहीं कई अलग-अलग मतलब होते हैं। अगर किसी ट्रेन पर यह निशान नहीं है, तो इसका साफ़ मतलब होता है कि ट्रेन में कुछ प्रॉब्लम है या ट्रेन का कोई डिब्बा छूट गया है। यह रेलवे स्टाफ के लिए एक तरह से अलर्ट का काम करता है।
ऐसा होने पर वे दुर्घटना होने के पहले ही सही एक्शन ले सकते हैं, या फिर सतर्क हो सकते हैं। ताकि किसी भी तरह के अनहोनी को होने से रोका जा सके।