झड़ते बालों की समस्या से यदि है परेशान तो अपनाएं यह शैंपू..

आजकल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम सभी इतने ज्यादा व्यस्त हो गए हैं की अपने बालों का ख्याल सही तरीके से नहीं रख पाते हैं और जिसके वजह से हमारे बाल कमजोर होने के साथ-साथ टूटने लगते हैं.जैसा कि हम सभी जानते हैं अपने बालों से लोगों को काफी लगाव रहता है और खास करके महिलाओं को.झड़ते बालों की समस्या …

लोगों के बालों की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए आज हम कुछ खास शैंपू के बारे में बताएंगे जिसके लगाने से ना केवल बाल मजबूत होंगे बल्कि पहले से ज्यादा घने भी होंगे.बालों को मजबूती के साथ संपूर्ण पोषण देने के लिए बढ़िया क्वालिटी के शैंपू का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी है.झड़ते बालों की समस्या …

यह भी पढ़ें: अगर बालों की समस्या से हैं परेशान तो आजमाएं यह जादुई नुस्खे

आज हम आपको कुछ ऐसे शैंपू के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल करने से आपके बाल जड़ों से मजबूत हो सकते हैं, इतना ही नहीं आपके बालों का टूटना और रूखापन भी कम होगा.‌ इसके साथ ही ये शैंपू आपके बालों को ज्यादा मजबूत, काला और घना बनाने में भी मददगार हो सकते है.

1.TRESemme Keratin Smooth Shampoo

आपको बता दें कि आज हम आपको जिस शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं इसका मार्केट रिव्यू भी काफी बेहतरीन है,इन सभी हेयर शैंपू को 4.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। बालों को पोषण देने के लिए इसमें आर्गन ऑयल भी दिया गया है। इनके इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी कम हो सकता है। यह दो मुंहे बालों को 3 दिनों में कंट्रोल कर सकता है तथा इसके इस्तेमाल से आपके बाल पहले से अधिक चमकदार होंगे.

2. New Dove Hair Fall Rescue Shampoo

यह हेयर फॉल रेस्क्यू शैंपू अब तक 17000 से ज्यादा लोगों द्वारा रिव्यू किया जा चुका है और टॉप यूजर रेटिंग पर बना हुआ है। यह 1 लीटर का पैक है, इसका इस्तेमाल कमजोर बालों को पोषण और मजबूती देने के लिए किया जाता है। कंपनी के मुताबिक यह हेयर फॉल को 98% तक कम कर सकता है। ये शैंपू हेयर फाइबर को भी अंदर से मजबूत बना सकता है।

3.WOW Skin Science Red Onion Black Seed Oil Shampoo 

यह रेड ओनियन सीड ऑयल एक्स्ट्रैक्ट, ब्लैक सीड ऑयल और प्रो विटामिन B5 से भरपूर शैंपू है। इसे खासतौर पर बालों का झड़ना रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसको लगाने से आपके बाल ज्यादा चमकदार और घने बन सकते हैं। इस शैंपू का इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। इनमें आपको पैराबेन, सल्फेट और सिलिकॉन जैसे हानिकारक केमिकल भी नहीं मिलेंगे।

4. L’Oreal Paris Fall Resist 3X Anti-Hairfall Shampoo

यह बालों का झड़ना 3 गुना तक काम करने में मददगार माना जाने वाला एंटी हेयर फॉल शैंपू है। यह बालों में जबरदस्त ग्रोथ देता है और उनको टूटने से भी बचा सकता है। इसे गीले बालों पर लगाकर मसाज करना चाहिए और कुछ देर बाद धो देना चाहिए। इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया है और 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है।

5. Himalaya Anti-Hair Fall Shampoo

यह 1 लीटर की साइज वाला शैंपू का पैक महिला और पुरुष दोनों के द्वारा इस्तेमाल करने के लिए सूटेबल है। इसमें आपको भृंगराज और पलाश की खूबियां मिलती हैं, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मददगार मानी जाती है। यह शैंपू बालों को जड़ों से मजबूती देकर हेयर फॉल को कंट्रोल करने में भी मददगार हो सकता है। यह बालों को पोषण देने के साथ ही उन्हें रिपेयर करने में भी मददगार माना जाता है।

यह भी पढ़ें:- यदि आप अपने घर में वास्तुदोष तथा सुख समृद्धि को लेकर है परेशान तो करें ये उपाय…

हमारे YouTube Channel को Subscribe करे

Leave a Reply