जानिए सपने में हाथी देखने से क्या होता है?
Desk : बहुत सारे लोग सपने में बहुत कुछ देखते हैं और उसके बाद उसका मतलब पाने की कोशिश में लगे रहते हैं. तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सपने में हाथी को देखना कैसा होता है. आपको बता दें हिंदू धर्म में एरावत हाथी को भगवान इंद्र का वाहन माना जाता है. भारतीय समाज में हाथी सौभाग्य और समृद्धि का भी प्रतीक माना जाता है. उड़ने वाली हाथी को बादलों के रूप में चिन्हित किया जाता है जिसके कारण वर्षा होती है.
दरअसल सारे सपने का कुछ ना कुछ मतलब तो होता ही है. उसके अनुसार हमें अपने सपने का फल मिलता है. तो चलिए हम बताते हैं कि हाथी को निम्न रूप में देखने के क्या मतलब है. हिंदू धर्म में हाथी को गणेश जी के रूप में देखा जाता है. जिस प्रकार हाथी देखना शुभ संकेत माना जाता है. उसी प्रकार अगर सपने में भी कोई हाथी देखे तो इसका मतलब है कि आपके घर को क्लेश से मुक्ति मिलने वाली है. अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो कि संतान सुख से अभी तक वंचित है और उसके सपने में हाथी आता है तो उसके लिए बहुत ही शुभ संकेत है, कि आने वाले दिनों में उसको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
साथ ही कोई गरीब और दरिद्र व्यक्ति अपने सपने में हाथी को राजमहल में देख लेता है, तो आने वाले समय में उसकी गरीबी दूर हो जाती है. और आपने जितने भी कष्ट झेले हैं उन सभी कष्टों का लाभ भी आपको मिल सकता है.
इसे भी पढ़े : सावन मे लगाए सिंपल और सोबर अरेबिक स्टाइल मेहंदी…
अगर आपको किसी बिजनेस घाटा लग रहा है और सपने में आप किसी हाथी को टहलते हुए देख रहे हैं तो इसका यही मतलब है कि आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. इसके साथ ही यह सपना परिवार में किसी मेहमान के आने का संकेत भी देता है और अगर कोई बीमार आदमी सपने में किसी हाथी को देख लेता है तो इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी. तो देखा जाए तो यह सपना लगभग काफी शुभ संकेत देता है.
सपने में हथिनी को देखना
अगर आपका विवाह नहीं हुआ है और आप किसी से गहरा प्यार करते हैं और सपने में आपने हथनी को देखा है तो यह सपना आपके और आपके प्रेम के लिए बेहद शुभ संकेत माना जाता है. यह सपना आपके प्यार को बढ़ाने का भी संकेत देता है कि आपका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ पहले की तुलना में प्यार में इजाफा होने वाला है.
वहीं अगर आप विवाहित है तो हाथी का यह सपना आपके विवाहित जीवन में खुशियों के संसार को दर्शाता है. आपके वैवाहिक जीवन में सुधार होने वाला है, अगर आप पति-पत्नी के मध्य में प्यार की किसी भी तरह की कमी हो गई है और आपका आप से संबंध कमजोर पड़ने लगा है और इस समय आपको अगर यह सपना आ जाता है तो यह सब का इस बात को दर्शाता है कि आप के रिश्तो में फिर से एक बार मिठास भरने वाली है.