ED के सामने मोतीलाल वोरा का नाम लेने के बाद भी राहुल गांधी को मिला उनके बेटे का समर्थन…

मोतीलाल वोरा पर लगाए गए आरोप के बाद उनके बेटे और कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दिया प्रतिक्रिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी उनके पिता पर इस तरह का आरोप नहीं लगा सकते है। राहुल गाँधी द्वारा लेनदेन के लिए पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा को जिम्मेदार माने जाने की मीडिया खबरों को उन्होंने पूरी तरह से निराधार बताया।

आपको बता दें कि एक लंबे अरसे तक गाँधी परिवार के वफादार रह चुके कांग्रेस के दिवंगत नेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा पर लगा यंग इंडिया लिमिटेड और नेशनल हेराल्ड की पैरेंट कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के लेनदेन का आरोप।

वहीं इस तरह के लगाए गए आरोप के बाद एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके बेटे अरुण वोरा का यह कहना है कि ”ये निराधार आरोप हैं। कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देते हुए वोरा ने यह कहा कि कांग्रेस नेतृत्व गलत नहीं हो सकता और न ही वोरा जी गलत थे। राहुल जी मेरे पिता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा पर इस तरह के आरोप नहीं लगा सकते।”

हांलाकि वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि ED से पूछताछ के दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि AJL के लेनदेन के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता मोतीलाल वोरा जी थे। बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से ED ने बुधवार यानि की 15 जून 2022 को लगातार तीसरे दिन भी करीब आठ घंटे तक पूछताछ की।

इतना ही नहीं ED के अधिकारियों ने राहुल गाँधी को पूछताछ के लिए 17 जून 2022 को भी बुलाया है। वहीं राहुल गाँधी ने ED से तीन दिनों के रेस्ट की माँग की है और सोमवार को पेश होने के लिए कहा है। हालाँकि, इसके बाद ED की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:-

http://बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में      आए पाकिस्तानी मौलाना…..

वहीं इस मामले में ED की टीम मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन बंसल आदि से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। इस साल अप्रैल में की गई पूछताछ के दौरान ED को कई तरह के इनपुट्स मिले थे और इसी आधार पर जाँच राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी तक पहुँच चुका है।

नेशनल हेराल्ड से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का यह पूरा मामला साल 2010 में बनी गाँधी परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी यंग इंडियन लिमिटेड का है। यह कंपनी केवल 5 लाख रुपए से शुरू की गई थी, हालांकि फिलहाल इसके पास तकरीबन 800 करोड़ रुपए तक की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें:- .http://बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में आए पाकिस्तानी मौलाना…..

Leave a Reply