जानकारी : रेलवे स्टेशन का बोर्ड हमेशा पीले रंग का ही क्यों होता है ?

आप अक्सर ट्रेन में सफर करते होंगे. आपने इस बात पर गौर किया होगा कि रेलवे स्टेशनों पर नाम का बोर्ड सिर्फ येलो यानी पीले रंग के साइनबोर्ड पर ही लिखे होते हैं. इसके पीछे की वजह क्या है ! आइए, आज इसकी जानकारी हम आपको देते हैं.

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारतीय रेलवे विश्व का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे विशाल रेलवे नेटवर्क है. भारत में रेलवे सुविधा हर आम और खास के लिए है. भारत में कुल 7349 रेलवे स्टेशन हैं और इन सभी स्टेशनों के नाम का बोर्ड पीले रंग में ही होता है.

जिस स्थान पर ज्यादा भीड़भाड़ होती है, वहां पर पीला रंग ज्यादा कारगर होता है. पीले रंग के साइनबोर्ड पर काले रंग की लिखाई बेहद प्रभावशाली होती है. इसे दूर से भी साफ साफ देखा जा सकता है. पीले रंग का फोकस दूर से ही नजर आ जाता है.

पीला रंग बाकी दूसरे सभी रंगों से ज्यादा चमकदार होता है जो ट्रेन के ड्राइवर को दूर से ही नजर आ जाता है. वहीं पीला रंग ठहराव का भी सूचक होता है. पीला रंग लोको पायलट को सतर्क होने और गति को नियंत्रित करने का भी निर्देश देता है.

जानकारी : वकील हमेशा काला कोट क्यों पहनते हैं ? वजह बड़ी दिलचस्प है

कई रेलवे स्टेशन ऐसे भी होते हैं जहां पर सभी ट्रेनें नहीं रुकती. ऐसी स्थिति में लोको पायलट स्टेशन में प्रवेश करने से लेकर आउटर तक काफी सर्तक रहते हैं और लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं ताकी कोई यात्री ट्रेन की चपेट में न आ जाए.

रेलवे स्टेशनों पर पीले रंग के बोर्ड के पीछे की वजह वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक दोनों हैं. पीला रंग सूर्य की रौशनी पर आधारित होता है. इसका जुड़ाव उर्जा, बुद्धि, सकारात्मकता और खुशी से जुड़ा होता है.

आखिर क्यों भारत में कम हुए फेसबुक यूजर्स।

आपको बता दें कि लाल रंग की वेवलेंथ बाकी दूसरे रंगों की अपेक्षा सर्वाधिक होती है. लाल के बाद पीले रंग की वेवलेंथ सबसे अधिक होती है. इसके साथ ही पीले रंग को बारिश, धुंध या कोहरे में भी पहचाना जा सकता है. अब आप यह सवाल कर सकते हैं कि अगर लाल रंग का वेवलेंथ सबसे ज्यादा होता है तो रेलवे के साइन बोर्ड व सिग्नल लाल रंग के क्यों नहीं होते तो यहां पर हम आपको बता दें कि लाल रंग बहुत ज्यादा चटख होती है, अतः इसका इस्तेमाल खतरे के निशान के लिए होता है. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर पीले बैकग्राउंड पर ब्लैक लिखाई सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है.

सरदार सिमरनजीत सिंह

यह भी पढ़ें : ब्रा खरीदने से पहले इन चार चीजों का खास ध्यान रखें अन्यथा हो सकता है खतरा !

 

 

Leave a Reply