मैच देखने पहुंचे एक परिवार ने कबूला इस्लाम, मां बेटी ने साथ पहना बुरखा.., बताया गर्व की बात
कतर की राजधानी दोहा में इन दिनों फुटबॉल का विश्व कप चल रहा है। दुनिया भर से लोग यहां पर मैच देखने पहुंच रहे हैं और आनंद ले रहे हैं। इसी बीच यह खबर आई है कि ब्राजील के एक ही परिवार के छह लोगों ने मैच के दौरान ही इस्लाम कबूल कर लिया है। इस्लाम कबूल करने के इस फैसले को परिवार ने अपने लिए गर्व की बात बताया है। बता दें कि इसके पहले भी एक मैक्सिकन परिवार ने भी इस्लाम कबूल किया था।
आपको बता दें कि माता पिता और चार बच्चां ने मिलकर इस्लाम कबूल किया है। पूरे परिवार ने मौलवी के सामने इस्लाम धर्म को स्वीकार किया है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कतर के विरोधी यह आरोप लगा रहे हैं कि फुटबॉल विश्व कप के बहाने वहां पर इस्लाम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
बता दें कि जिस परिवार ने इस्लाम कबूल किया है, उसमें मां के अलावा तीन बेटियां भी शामिल हैं। चारों ने इस्लाम में दाखिल होने के बाद बाकायदा बुरखा पहना और बुरखे में वो काफी खुश भी नजर आ रही हैं।
इस्लाम कबूल करने के पूर्व मौलवी ने परिवार से पूछा कि आप लोगों पर इस्लाम कबूल करने का किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं है ? आप किसी के कहने या डराने पर तो इस्लाम में दाखिल नहीं हो रही हैं ? सबने ना में जवाब दिया और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हम नहीं बता सकतें कि हम अपनी खुशी का इजहार कैसे करें ? मेरे लिए यह बताना मुश्किल है क्योंकि इसने मेरे दिल को छू लिया है। परिवार ने इस्लाम कबूल करने को अपना सोचा समझा हुआ फैसला बताया।
करोड़पति बिजनेसमैन की बीवी 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर इमरान के साथ फरार
आपको बता दें कि फुटबॉल विश्व कप के दौरान दोहा में 30 भाषाओं में इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए गए हैं जिनमें इस्लाम की खूबियों को बताया गया है। इसके अलावा अलग अलग भाषाओं में इस्लाम के बारे में बताने वाली बुकलेट्स भी बांटी जा रही है। वहीं दोहा की सड़कों के किनारे पैगंबर मोहम्मद साहब के विचारों, कामों, आदतों और शब्दों को लिखा गया है।
चूमने, चूसने, दबाने और सहलाने से बढ़ता है आनंद, ऐसे करें तो मजा होगा दोगुना