पंजाब मेंं किसकी सरकार, सर्वे के नतीजे आए सामने

पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने अपना चेहरा बदल दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरनजीत सिंह चन्नी को सीएम बना दिया. सीएम बदला तो राजनीतिक माहौल भी बदला हुआ नजर आ रहा है. पंजाब में वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होने है.

सीएम बदलने के बाद माहौल एक बार फिर से कांग्रेस के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. लोक पोल का सर्वे बता रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलग होने से कांग्रेस की सेहत पर कोई खास फर्क पड़ने नहीं जा रहा है उल्टे चरनजीत सिंह चन्नी के पक्ष में दलित एकजुट हुए हैं.

लोक पोल के सर्वे के अनुसार वर्ष 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस की वापसी होने के आसार हैं. पंजाब में कुल 117 विधानसभा की सीटें हैं. पंजाब में सरकार बनाने के लिए 58 सीटों की जरुरत होती है.

सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 71 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी 21 सीटें जीत सकती है जबकि शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को 19 सीटें तक मिल सकती हैं. अन्य के खाते में भी 06 सीटें जाने की उम्मीद नजर आ रही है.

फिलहाल पंजाब में कांग्रेस के पास 77 सीटे हैं. कांग्रेस को 06 सीटों का नुकसान दिखाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के पास 20 सीट है. यह एक बढकर 21 तक जा सकता है. वहीं शिरोमणि अकाली दल के पास 15 सीटे हैं जो 19 तक जा सकता है. इस बार अकाली दल का बसपा के साथ गठबंधन है.

वहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पंजाब विधानसभा में 03 विधायक हैं. इस बार पंजाब में भाजपा का खाता खुलना मुश्किल लग रहा है. वैसे तो भाजपा ने पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : क्या सच में सोनिया ने लालू को फोन किया है या नहीं… सच्चाई जान लिजिए…

Leave a Reply