संसद में BJP ने किया साफ, कब विश्व गुरु बनेगा भारत

एक समय ऐसा था जब भारतीय जनता पार्टी अपने चुनावी अभियानों में कहा करती थी कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा. फिर दौर बदला तो नारा भी बदल गया. भाजपा समर्थक और मोदी भक्त कहने लगें कि मोदी जी ही विश्व गुरु हैं.

कोरोना : कॉन्डोम की बिक्री में भारी गिरावट… बिना कॉन्डोम के ही कर रहे लोग…

 

ऐसे कई वीडियोज अक्सर देखने को मिल जाते हैं जिसमें मोदी समर्थक यह कहते हैं कि मोदी जी विश्व गुरु बन चुके हैं. अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडन और रुस के राष्ट्रपति कोई भी काम करने से पहले मोदी जी से राय सलाह करते हैं, तभी कोई फैसला करते हैं. मतलब भारत को विश्व गुरु बनाते बनाते मोदी समर्थक मोदी को ही विश्व गुरु बना बैठें.

ऐसी कौन सी वज़ह है जिसके कारण अभिषेक बच्चन को हर रात मांगनी पड़ती है, ऐश्वर्या राय बच्चन से माफ़ी।

खैर ये तो भक्तों की बात हो गई. भक्त आस्था वश अपने भगवान को कुछ भी बोल देते हैं लेकिन अब बात लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की कर लेते हैं. राज्यसभा में आज भाषण देते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने मोदी की तारीफों में खूब कसीदे पढ़ें.

अपने भाषण के दौरान श्वेत मलिक ने कहा कि देश सही मायने में 2014 में आजाद हुआ है. युगपुरुष, ओजस्वी, तपस्वी और यशस्वी मोदीजी की सरकार देश में चल रही है. उनके नेतृत्व में 2047 में आधुनिक भारत का निर्माण होगा. हमारा देश परम वैभव पर पहुंचेगा और विश्व गुरु बनेगा.

मुझे जवानी के मजे दो, लेडी टीचर ने किया स्टूडेंट के साथ गलत काम….हो गया केस

भाजपा सांसद के इस बयान पर द लल्लनटॉप के वरिष्ठ पत्रकार अभिनव पांडेय ने तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि विश्व गुरु बनने की डेडलाइन 2047 तक है.

Leave a Reply