भाजपा देगी 20 लाख रोजगार तो वही आप देगी 30 हजार रुपए हर महीने….
भाजपा देगी 20 लाख रोजगार तो वही आप देगी 30 हजार रुपए हर महीने…गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा कई बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. एक ओर भाजपा देगी 20 लाख रोजगार, तो वही आम आदमी पार्टी देगी 30 हजार रुपए हर महीने …
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधीनगर में भाजपा के संकल्प पत्र 2022 का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में यूथ के लिए 20 लाख रोजगार पैदा किए जाएंगे. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के राज्य अध्यक्ष सीआर पाटिल उपस्थित रहे….
भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनावी घोषणाएं करते हुए नड्डा ने कहा, “शिक्षा की दृष्टि से 10 हजार करोड़ रुपए के बजट से आने वाले पांच सालों में 20 हजार सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा. उसी तरीके से 4 गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डेवलप किया जाएगा” उन्होंने कहा, “मजदूरों के लिए हम एक श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाएंगे. इस कार्ड के माध्यम से हम उन्हें बिना ब्याज के 2 लाख तक का लोन देंगे…..
इसी तरह से एससी, एसटी, ओबीसी या आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का एडमिशन अगर किसी टॉप रैंकिक कॉलेज में होता है, तो उसकी पढ़ाई के लिए वन टाइम incentive की तरह 50 हजार रुपए दिए जाएंगे…..
आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ कवरेज को बढ़ाएंगे- BJP अध्यक्ष ने कहा, “हम 25 हजार करोड़ रुपए खर्च करके ”इरीगेशन की फैसिलिटी” को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाएंगे. इसी के साथ हम साउथ गुजरात में और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क स्थापित करेंगे. आयुष्मान भारत योजना के तहत जो 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा है उसे 10 लाख का करेंगे……..
फैमिली कार्ड से मिलेगा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ- जेपी नड्डा ने कहा कि Human dignity के लिए भी भाजपा सरकार ने काम किया है. महिलाओं के लिए घर बना कर दिया है. हमने जो कहा है वह करके दिया है. इसी के साथ हम एक फैमिली कार्ड देंगे. इस एक कार्ड के माध्यम से परिवार को प्रदेश सरकार की सारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल जाएगा………
तो वहीं BJP के संकल्प पत्र में 40 वादे है- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “गुजरात विकास की गंगोत्री है और उस गंगोत्री में जब हम विकास की बात करते हैं, तो हम नए संकल्प के साथ अपने आप को फिर से पुनर्स्थापित करते हुए आगे बढ़ने की बात करते हैं…..
” उन्होंने कहा कि गुजरात के लिए संकल्प पत्र में 40 वादे किए गए हैं, जिसमें 5 वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार, IIT की तर्ज पर 4 गुजरात प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करना, गुजरात कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर और अन्य शामिल हैं…….
तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और गुजरात सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने ऐलान किया है, कि अगर गुजरात में आप की सरकार बनती है, तो हर महीने हर गुजराती परिवार को 30 हजार रुपये का लाभ होगा………
राघव चड्ढा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, कि एक तरफ राज्य में डबल इंजन की सरकार की महंगाई है, वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल जी का 30 हजार रुपये का हर गुजराती परिवार के लिए हर महीने की सौगात है. उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो तीस हजार रुपये हर महीने प्रति परिवार फायदा होने जा रहा है………
गुजरात में कांग्रेस के कौन से वादे है जिससे बीजेपी का निकल रहा है दम……