पीएम मोदी की रैली में दूसरे राज्यों लाई जा रही भीड़, नहीं मिला किराया तो खुल गई पोल

यूपी में इन दिनों विधानसभा के चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह इस बार भी अपनी पार्टी के प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं. पिछले 10 फरवरी को भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी की रैली सहारनपुर में रखवाई. इस रैली में भारी भीड़ देखने को मिल रही थी लेकिन इसी बीच ऐसा हुआ कि भाजपा की रैलियों की भीड़ की पोल खुल गई.

दरअसल मोदी की रैलियों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटे हुए हरियाणा से रैली के आयोजकों ने 300 बसों की बुकिंग की. बसों से भर भर कर लोग आएं लेकिन बसों को डीजल का किराया और टोल की रकम नहीं दी गई. इसी वजह से बस के ऑपरेटर भड़क गए और पीएम मोदी की रैलियों की पोल खोल कर रख दी.

बस ऑपरेटरों का कहना है कि पीएम मोदी की रैलियों में लेकर गए 300 बसों के डीजल और टोल की रकम का भुगतान रैली के आयोजनकर्ता नहीं कर रहे हैं. इन सभी बसों के डीजल और टोल टैक्स पर करीब 31 लाख रुपये की रकम खर्च हुई है. बस ऑपरेटर भाजपा के इस रवैये से नाराज हैं और अपने बकाये रकम के भुगतान की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के जींद से 53, अंबाला से 30, पानीपत की 35, सोनीपत से 15 बसों के अलावा कुरुक्षेत्र, करनाल कैथल, यमुनानगर आदि जिलों से भी बड़ी संख्या में बस मंगाए गए थें.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ BJP ने खोल दिया बड़ा मोरचा, 1000 से ज्यादा केस दर्ज कराया जाएगा…..

Leave a Reply