मांझी ने मारा चौका, नीतीश और बीजेपी की हालत खराब ! आरजेडी के लिए अच्छी खबर…
बिहार में सत्ताधारी एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने आपस में सीटें बांट ली और दोनों छोटे दलों को कुछ भी हाथ नहीं लगने दिया, उससे एनडीए की सेहत प्रभावित हुई है.
पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने तो इस मुद्दे पर कोई खास नाराजगी व्यक्त नहीं की लेकिन वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी भाजपा और जदयू के इस रवैये से बेहद नाराज दिखें और कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी.
जीतन राम मांझी मंझे हुए नेता हैं. वो जो कहते हैं और वो करते नहीं और जो करते हैं और वो कहते नहीं. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली में जाकर समाजवादी नेता शरद यादव से मुलाकात की और मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम मांझी जी आज आवास पर शिष्टाचार मुलाकात करने आये।
अपने पुराने सहयोगियों से भेंट कर हमेशा खुशी की अनुभूति होती है। @jitanrmanjhi pic.twitter.com/2pAwIUyvED
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) February 2, 2022
उधर शरद यादव ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से मांझी से मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया. शरद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच काफी लंबे समय से 36 का आंकड़ा चल रहा है. ऐसे में शरद यादव से मुलाकात कर मांझी ने नीतीश कुमार समेत भाजपा समेत सभी को बड़ राजनीतिक संकेत दे दिया है.
घर पर बनाएं तंदूरी चिकेन, होटल से भी स्वादिष्ट, फटाफट हो जाएगा तैयार….
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर इन दिनों शरद यादव का कांग्रेस के साथ और बिहार में आरजेडी के साथ काफी बेहतर संबंध बन गया है. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव ने कांग्रेस के टिकट पर ही पिछला बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें : तेजस्वी सरकार ! उपेंद्र कुशवाहा BJP- JDU का गठबंधन तुड़वा कर ही मानेंगे…