MLC चुनाव : रोहतास कैमूर सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी का नाम आया सामने…
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन टूट कर बिखर चुका है. आरजेडी और कांग्रेस की राहें अलग अलग हो चुकी हैं. अब सभी 24 सीटों पर लड़ने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरु कर दी है.
सासाराम मेयर चुनाव, किस जाति से कितने उम्मीदवार ?
कई सीटों पर जहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं तो कई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर माथापच्ची जारी है. बताया जा रहा है कई दूसरे दलों के नेता भी एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के संपर्क में हैं. इनमें बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू सभी दलों के नेता शामिल हैं.
बात करें रोहतास कैमूर स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र की तो यहां से कांग्रेस अपने पुराने नेता मनोज कुमार सिंह पर दांव लगा सकती है. आरजेडी ने यहां से पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. एनडीए की ओर से इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में होंगे. बीजेपी से निवर्तमान विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह और स्थानीय सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान का नाम चल रहा है.
वहीं जब इस बारे में कांग्रेस नेता मनोज कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही हूं. पार्टी जिस मोरचे पर तैनात करना चाहेगी, मैं वहां से पार्टी की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं. अगर पार्टी मुझे मौका देती है तो हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और त्रिकोणिय मुकाबले में भाजपा और राजद के उम्मीदवारों को पराजित करेंगे.
यह भी पढ़ें : टाइगर अभी जिंदा है…किस लोकसभा सीट से लडेंगे लालू चुनाव, कर दिया बड़ा ऐलान