मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस..

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल मे ली अपनी अंतिम सांसे. सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण ही उन्हें 4 दिन पहले ही मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था.

बता दें कि साधना गुप्ता पोस्ट कोविड इंफेक्शन से भी पीड़ित थी और इसी वजह से तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका शनिवार को उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया

चार दिन पहले ही साधना गुप्ता को क्रिटिकल आईसीयू-5 में भर्ती किया गया था. वह साल 2020 में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी जिसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था. थोड़े दिन पहले जब फिर से उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां शनिवार 9 जुलाई को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

आपको बता दें कि साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के साथ ही भाजपा नेता अपर्णा बिष्ट यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं, साधना और मुलायम के करीब आने की कहानी सुनीता एरोन ने अपनी किताब में बताई थी. उन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि ‘मेडिकल कॉलेज में एक नर्स मूर्ती देवी को गलत इंजेक्शन लगाने वाली थी.

लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि वहां पर साधना मौजूद थीं और उन्होंने नर्स को गलत इंजेक्शन लगाने से रोक दिया, साधना की वजह से ही मुलायम सिंह यादव की मां की जिंदगी बच पाई थी और साधना गुप्ता के इसी बात पर मुलायम सिंह यादव खुश हो गए थे और बाद में दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई.

आपको बता दें कि साधना गुप्ता असल में मुलायम सिंह यादव की जिंदगी में 1988 ईसवी में ही आईं थी और अगले साल ही 1989 में मुलायम सिंह यादव सीएम बन गए, इसके बाद से ही वह साधना को अपनी जिंदगी में लकी मानने लगे थे.

मुलायम सिंह यादव का यह सच उस दौरान बहुत से लोगों को पता नहीं था, वही कुछ को पता भी था परंतु वह चुप रहते थे हालांकि बाद में यह सच सामने तब आया जब मुलायम सिंह यादव ने 2007 में आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक शपथपत्र दिया, उसमें मुलायम सिंह यादव ने लिखा कि, “मैं स्वीकार करता हूं कि साधना गुप्ता मेरी पत्नी और प्रतीक मेरा बेटा है।”

यह भी पढ़ें:-बादल फटना आखिर होता क्या है और अधिकांश अमरनाथ में ही यह हादसा क्यों होता है..

 

Leave a Reply