नीतीश ने भकचोंधर बना दिया लालू को, RJD को कर दिया समाप्त

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इधर कांग्रेस को भकचोंधर बोलते रहें, उधर नीतीश कुमार ने ऐसा दांव चला कि लालू प्रसाद यादव खुद भकचोंध बन गए. अगले कुछ महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही गोवा की आरजेडी यूनिट का जेडीयू में विलय हो गया. गोवा आरजेडी के सभी नेता जेडीयू में शामिल हो गए और इस प्रदेश से आरजेडी खत्म हो गई.

मालूम हो कि गोवा में बिहारी मूल की बड़ी आबादी निवास करती है. इन सबके बीच आरजेडी ने धीरे धीरे पैठ बनाकर इस बार के विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने की पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई थी लेकिन नीतीश कुमार की शातिर चाल ने सब मटियामेट करके रख दिया. अब गोवा आरजेडी की पूरी यूनिट गोवा जेडीयू में तब्दील हो चुकी है. आरजेडी का जेडीयू में यह विलय राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान के नेतृत्व में हुआ.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने इस मौके पर कहा कि हमारी पार्टी और हमारे सर्वोच्च नेता सीएम नीतीश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हर उस व्यक्ति का पार्टी में स्वागत करते हैं जो पार्टी की विचारधारा पर चलकर समाज और राजनीति में अपना विशिष्ट योगदान देना चाहते हैं.

मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जेडीयू के केंद्रीय कार्यालय में एक मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें गोवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अहमद कादिर के नेतृत्व में आरजेडी के सभी नेता जेडीयू में शामिल हो गए और इस तरह से गोवा आरजेडी का जेडीयू में विलय हो गया. बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव से पहले यह आरजेडी के लिए किसी झटके से कम नहीं है.

जेडीयू की ओर से जारी बयान में बताया गया कि गोवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अहमद कादिर के साथ ही आरजेडी नेता अनूप सिन्हा, फ्रांसिस कोलासो, रजिया शेख और अशोक जम्बोदकर जेडीयू में शामिल हो गए हैं.

जेडीयू ने बताया कि गोवा आरजेडी के जेडीयू में विलय होने के बाद से पार्टी और भी ज्यादा मजबूत हो गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का संगठन जमीनी स्तर पर और ज्यादा मजबूत हो गया है. जेडीयू की ये नई यूनिट राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सकारात्मक भूमिका निभाएगी.

जेडीयू की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि अहमद कादिर को गोवा प्रदेश जेडीयू का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी के साथ ही रजिया शेख को महिला मोरचा का प्रदेश अध्यक्ष, अशोक जम्बोदकर को गोवा आरजेडी का प्रदेश उपाध्यक्ष, अनूप सिन्हा को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें : लालू हुए नरम, कहा : बिना कांग्रेस के देश कोई नहीं चला सकता !

Leave a Reply