अब बाइक पर ट्रिपल सवारी बैठाने की छूट मिल जाएगी लेकिन चुनाव के बाद….
ट्रेन की एक कोच में 70 लोगों की सीट होती है और उसमें सफर 300 लोग करते हैं. ट्रेन का तो कोई चालान नहीं कटता. एक जीप में 09 सवारी पास होते हैं लेकिन उसमें 22 लोग यात्र करते हैं. जीप का चालान कोई नहीं काटता, चालान सिर्फ मोटर साईकिल का ही क्यों काटा जाता है ? यह कहना है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का.
यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरे ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ा वायदा करते हुए कहा है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो दो पहिया वाहनों पर ट्पिल सवारी को चलने की छूट दी जाएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि बाइक पर तीन सवारी बैठाने की स्थिति में पुलिस विभाग चालान कर देता है. इस बात को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है. राजभर ने कहा कि जब एक सिपाही और दारोगा किसी गांव में जाते हैं तो मोटर साईकिल से जाते हैं और जब वहां से वो किसी को पकड़ते हैं तो आरोपी को मोटर साईकिल के बीच में बैठा लेते हैं. ऐसी हालत में दारोगा जी का कोई चालान क्यों नहीं काटता ?
छेदी पासवान के समर्थन में लालू यादव , सही कह रहा है छेदी…..
राजभर ने कहा कि ऐसे में हमारी सरकार बनने पर बाइक पर तीन सवारी को फ्री किया जाएगा अन्यथा जीप और ट्रेन का भी चालान काटा जाएगा. बता दें कि वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से क्यों गुस्सा हैं लालू और तेजस्वी, इस वजह से तोड़ दिया महागठबंधन…..