सिर्फ एक ही आदमी तेजप्रताप को हैंडल कर सकता है, जानिए कौन है वो शख्स
लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. अपने फायर ब्रांड स्वभाव के अनुरुप ही तेजप्रताप का आक्रोश चरम पर है. अभी तक तो उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव पर कोई सीधा हमला नहीं बोला है लेकिन उनके सलाहकारों पर तेजप्रताप का हमला निरंतर जारी है. इसके अलावा तेजप्रताप आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी का दुश्मन बताते रहे हैं.
सुलह समझौते की कोशिशें लगातार विफल होती जा रही हैं. आठ महीने बाद दिल्ली से चलकर पटना आई उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी तेजप्रताप ने मुलाकात नहीं की. राबड़ी देवी घंटों तक बैठकर तेजप्रताप के आवास में उनका इंतजार करती रहीं, लेकिन तेजप्रताप उनसे नहीं मिलें.
अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 20 अक्टूबर को जब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार आएंगे, उसके बाद तेजप्रताप के तेवर में कुछ नरमी देखने को मिल सकती है क्योंकि जैसे हालात हैं, वैसे में लालू के अलावा तेजप्रताप पर कोई अंकुश नहीं लगा सकता.
उधर तेजप्रताप यादव से संबंधित सवाल पूछे जाने पर आरजेडी के पूर्व सांसद रामा सिंह ने कहा कि पार्टी में लोग आते जाते हैं. व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है. कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता, पार्टी महत्वपूर्ण होता है. किसी व्यक्ति के आने जाने से कोई असर नहीं होता. तेजप्रताप चले भी जाएं या फिर रह जाएं… आरजेडी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें : तेजप्रताप ने कर दिया खुलासा : कुछ लोग उनसे क्यों लोग जलते हैं….