ओपिनियन पोल : BSP और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर…
यूपी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. कमोबेश सभी सर्वे यही बता रहे हैं लेकिन एक सर्वे अब यह भी बताने लगा है कि तीसरे स्थान के लिए बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.
टाइम्स नाउ और नवभारत का ओपिनियन पोल इसी ओर इशारा करते हुए बता रहा है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 219 से 245, समाजवादी पार्टी को 143 से 154, बहुजन समाज पार्टी को 08 से 14, कांग्रेस को भी 08 से 14 व अन्य को 00 से 03 सीटें तक मिल सकती हैं.
इस पोल में 49.6 प्रतिशत लोगों ने योगी आदित्यनाथ को अपना पसंदीदा सीएम बताया है जबकि अखिलेश यादव को 35.7 प्रतिशत लोग अपनी पहली पसंद बता रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को बतौर सीएम देखने वाले 10 प्रतिशत लोग हैं तो प्रियंका गांधी के पक्ष में 3.9 प्रतिशत लोग हैं.
टाइम्स नाउ और नवभारत का सर्वे यह बता रहा है कि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, रौशन लाल वर्मा और बृजेश प्रजापति के चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाने से समाजवादी पार्टी को बड़ा लाभ होने की संभावना है.
टाइम्स नाउ नवभारत ने इस मुद्दे पर लोगों के बीच ओपिनियन पोल किया कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं द्वारा इस तरह से पाल बदलने पर क्या असर होगा ! 71 प्रतिशत लोगों ने बताया कि जिस तरह योगी सरकार के मंत्रियों ने पाला बदल का खेल किया है, उससे समाजवादी पार्टी की स्थिति में मजबूती आएगी. वहीं महज 02 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इससे भाजपा को फायदा होगा. जबकि 18 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इससे कांग्रेस को लाभ मिलेगा वहीं 06 प्रतिशत लोगों का यह भी कहना है कि इससे बसपा को फायदा पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें : काम खत्म है अब सन ऑफ मल्लाह का, मंत्री कौन कहे एमएलसी भी नहीं रह पाएंगे…