प्रशांत किशोर एक बार फिर बिहार की राजनीति में करेंगे वापसी।
जी हां, हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के द्वारा दिया हुआ प्रस्ताव को किया था अस्वीकार और तब से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि आखिर क्या है, उनका आगे का प्लानिंग। हालांकि अब उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए दे दिया है,संकेत।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को अपने नए ‘जन सुराज’ अभियान का कर दिया है ऐलान, साथ ही उन्होंने कहा कि वे इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रस्ताव को सिरे से खारिज करने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से करेंगे बिहार की राजनीति में वापसी। अपने ट्वीट के जरिए सोमवार को उन्होंने यह साफ कर दिया कि एक बार फिर से राजनीति की शुरुआत बिहार से करेंगे।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने बीते 10 सालों में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं,
उन्होंने आगे लिखा कि, जैसे ही मैं पेज को पलटता हूं, पता चलता है कि अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानि जनता तक जाने का समय आ गया है और अंत में उन्होंने लिखा कि शुरुआत बिहार से, जिससे यह साफ हो गया है कि प्रशांत किशोर एक बार फिर से राजनीति में कदम रखने को तैयार है और इस बार उन्होंने बिहार को चुना है।
अपने बेहतरीन राजनीति और कुशल रणनीति से अब तक कई पार्टियों को चुनाव जिता चुके हैं, प्रशांत किशोर और अब एक बार फिर करेंगे राजनीति में वापसी।
आपको बता दें, कि थोड़े दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के सारे सवालों का ट्वीट के जरिए दिया था जवाब। जिसमें उन्होंने लिखा था, मैंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और चुनाव की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा मेरी विनम्र राय है कि परिवर्तनकारी सुधार के माध्यम से गहरी जड़ें जमाने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।
वही एक ओर अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी प्रशांत किशोर की अहम भागीदारी हो सकती है।