राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी की बोलती बंद तो वही ममता बनर्जी पर भी किया प्रहार

राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी की बोलती बंद तो वही ममता बनर्जी और मीडिया पर भी किया तीखा प्रहार. राहुल ने कहा पीएम मोदी ने पूछा कि मेरे नाम के सरनेम में गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? मैंने इस पर संसद में जवाब भी दिया लेकिन मेरा भाषण कहीं नहीं दिखाई देता है. इसी के साथ उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी TMC पर तंज कसते हुए कहा की क्या आप उनका इतिहास जानते हैं…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिलांग रैली से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अपने भाषण में उन्होंने ‘गांधी’ सरनेम को लेकर भी बयान दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा वायनाड सांसद राहुल गांधी ने मेघायलय विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए राजधानी शिलांग में आज चुनानी रैली की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मीडिया पर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने अपने सरनेम का जिक्र करते हुए कहा, कि उन्होंने पूछा कि आपके नाम में गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? राहुल ने कहा कि उन्होंने इस पर संसद में जवाब भी दिया लेकिन मीडिया में सिर्फ मोदी छाए हुए हैं. दरअसल पीएम मोदी ने संसद में कहा था कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के परिवार वाले उनका सरनेम रखने में शर्माते हैं….

रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा. मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें अडानी जी के विमान में पीएम बैठे हुए हैं और पीएम मोदी आराम कर रहे हैं, जैसे कि यह उनका अपना घर हो. हालांकि पीएम मोदी ने इस संबंध में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, उन्होंने मुझसे एक सवाल पूछा और कहा मेरा सरनेम गांधी है, नेहरू क्यों नहीं? मैंने संसद में भाषण दिया और फिर आपने देखा कि जब पीएम मोदी भाषण देते हैं, तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं, लेकिन मेरा भाषण कहीं नहीं दिखाई देता है. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मीडिया पर भी निशाना साधा और पीएम मोदी के लोगों के जरिये इसे नियंत्रित किए जाने का आरोप लगाया….

राहुल ने कहा, मीडिया में मेरा भाषण नहीं दिखाई देता क्योंकि पीएम मोदी से संबंध रखने वाले 2-3 बड़े उद्योगपतियों की ओर से मीडिया को नियंत्रित किया जाता है. अब हम मीडिया में भी खुद को व्यक्त नहीं कर सकते हैं. बता दें कि मेघालय विधानसभा के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा और दो मार्च को मतगणना की जाएगी. 27 फरवरी को ही नगालैंड में वोट डाले जाएंगे…

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों, मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के नतीजे एक ही दिन यानी दो मार्च को सामने आएंगे. इसी के साथ राहुल गांधी ने मेघालय में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी TMC को बीजेपी की सहयोगी बताया.उन्होंने दावा किया कि गोवा में टीएमसी गई और बीजेपी को फायदा पहुंचाया…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था. मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए…..

यह भी पढ़ें:- यराम रमेश ने दिया बड़ा बयान कहा “ये अमृतकाल नहीं ये अघोषित आपातकाल है”

Leave a Reply