RJD MLC ने पूछा ये आंग्रेस कांग्रेस क्या होता है…..

आरजेडी के कोषाध्यक्ष और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने एक मीडियाकर्मी से बातचीत करते हुए कहा कि ये आंग्रेस कांग्रेस क्या होता है ! ये वो पार्टी है जो हमारी बैसाखी पर टिकी हुई थी. अब सिर में उस्तरा लग चुका है. कितना बाल बचा है, वह पता लग जाएगा.

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस और आरजेडी आमने सामने हो गए हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं. पहले तो आरजेडी की ओर से इसे दोस्ताना संघर्ष का नाम दिया गया लेकिन जिस तरह से बयानबाजी दोनों ही ओर से हो रही है, उसे देखकर भाजपा और जेडीयू में खुशी का माहौल है.

आरजेडी के नेता जहां कांग्रेस को उसकी हैसियत बता रहे हैं तो जवाब में कांग्रेस के नेता भी आगे आ रहे हैं और आरजेडी पर तीखे बाण छोड़ रहे हैं. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमिता भूषण ने तो बयान देने वाले आरजेडी नेताओं को छुटभैया करार दे दिया और कहा कि आरजेडी नेतृत्व अनाप शनाप बयान देने वाले अपने छुटभैया नेताओं पर लगाम लगाए.

अमिता भूषण ने कहा कि आरजेडी ने जिस प्रकार की हठधर्मिता का परिचय दिया है, उसकी वजह से आज बिहार में महागठबंधन संकट में पहुंच गया है और इसकी पूरी जिम्मेवारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सलाहकारों की है. आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा के बयान पर पलटवार करते हुए अमिता भूषण ने कहा कि लच्छेदार भाषा में बात कर और कुछ किताबों का पढ़कर कोई नेता नहीं बन जाता. नेता बनने के लिए जनता के बीच जाकर संघर्ष करना पड़ता है.

अमिता भूषण ने कहा कि आरजेडी के नेता यह भूल गए हैं कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. दिल्ली में बैठकर बिहार की राजनीति करने वाले लोग अब बिहार की जमीनी हकीकत बताने चलते हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस एक समुद्र है जहां छोटे बड़े नदी नाले सब आकर मिलते हैं. इससे कांग्रेस मैली नहीं होने वाली है.

यह भी पढ़ें : वोट मांगने आए तो झाड़ू से मारकर खदेड़ दिजिए…. RJD नेताओं को लठैत कहा कन्हैया ने

 

 

Leave a Reply