हिलसा नगर परिषद चुनाव से जुड़ी सभी खबरें/ जानकारी देखें…

नगर परिषद का चुनाव इस बार नए पैटर्न के तहत होने वाला है. पहली बार मतदाता मुख्य एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव के लिए सीधे मतदान करेंगे. 248 नगर निकायों में 19 नगर निगम, 81 नगर परिषद और 148 नगर पंचायत शामिल हैं.

हिलसा नगर परिषद के होने वाले चुनाव में चुनाव की तारीख से लेकर गिनती तक कि तारीख स्पष्ट कर दी गई है.आपको बता दें कि बिहार नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होगी.पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा और इसकी गिनती 12 अक्टूबर को की जाएगी..

वहीं दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा जिसकी गिनती 22 अक्टूबर को की जाएगी.मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा.

पहले चरण के चुनाव के लिए 10 से 19 तथा दूसरे चरण के चुनाव के लिए लिए 16 से 24 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे.

बता दें कि हिलसा नगर परिषद चुनाव पहले चरण में होगी यानि कि 10 अक्टूबर को और इसकी गिनती 12 अक्टूबर को होगी.

हिलसा में 26 वाडों में नगर परिषद चुनाव को लेकर
तैयारी जोरों शोरों पर है. चलिए एक नजर डालते हैं हिलसा नगर परिषद के आरक्षित तथा अनारक्षित वाडों की सूची पर.

वार्ड/नगर पालिका का संख्या एवं नाम:-

1(BCW)
2(GenW)
3(BC)
4(Gen)
5(GenW)
6(BCW)
7(SCW)
8(BC)
9(SC)
10(Gen)
11(Gen)
12(GenW)
13(GenW)
14(GenW)
15(Gen)
16(Gen)
17(SC)
18(GenW)
19(GenW)
20(BC)
21(Gen)
22(Gen)
23(GenW)
24(Gen)
25(Gen)
26(GenW)

कोटि जिसके लिए आरक्षित/अनारक्षित है

1.अनुसूचित जाति
2.अनुसूचित जाति
3.अनारक्षित
4.पिछड़ा वर्ग
5.पिछड़ा वर्ग
6.अनारक्षित
7.पिछड़ा वर्ग
8.अनारक्षित
9.अनारक्षित
10.अनारक्षित
11.अनारक्षित
12.अनारक्षित
13.अनारक्षित
14.अनारक्षित
15.अनारक्षित
16.अनारक्षित
17.अनारक्षित
18.अनारक्षित
19.अनारक्षित
20.अनारक्षित
21.अनारक्षित
22.अनारक्षित
23.पिछड़ा वर्ग
24.अनुसूचित जाति
25.अनारक्षित
26.पिछड़ा वर्ग

महिला के लिए आरक्षित/अन्य

1.अन्य
2.महिला
3.महिला
4.अन्य
5.अन्य
6.महिला
7.महिला
8.महिला
9.अन्य
10.अन्य
11.महिला
12.अन्य
13.अन्य
14.अन्य
15.महिला
16.अन्य
17.महिला
18.अन्य
19.अन्य
20.महिला
21.महिला
22.महिला
23.अन्य
24.अन्य
25.अन्य
26.महिला

Leave a Reply