सर्वे : BJP की हालत खराब, सीएम हार सकते हैं चुनाव, कांग्रेस की सीटें…

गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे सामने आए हैं. चाणक्या डॉट कॉम के फाउंडर ओपिनियन पोल के अनुसार गोवा में भारतीय जनता पार्टी की बुरी हार हो सकती है. सीएम प्रमोद सावंत भी अपनी विधानसभा सीट हारते हुए नजर आ रहे हैं.

एग्जैक्ट पोल्स एंड सर्वे ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस सर्वे की जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस और जीपीएफ के गठबंधन को 20 से 23 के बीच सीटें मिल सकती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी महज 08 सीटों पर सिमट सकती है. एमजीपी को भी 04 से 05 सीटें मिल सकती हैं. 03 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीत सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी 01 से 02 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है जबकि ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का खाता नहीं खुलने जा रहा है. मालूम हो कि ममता बनर्जी के लिए इस प्रदेश में जाने माने रणनीतिकार प्रशांत किशोर कैम्पेन चला रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल की अत्यधिक सक्रियता दिखाने से इस प्रदेश में कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है, बावजूद इसके कांग्रेस सरकार बनाने में सफल हो सकती है.

यह भी पढ़ें : लालू की बेटी ने चिलम और गांजा के बहाने PM मोदी और CM नीतीश पर ऐसा हमला बोला कि..

Leave a Reply