तेजप्रताप RJD के विधायक हैं और शिवानंद तिवारी BJP के एजेंट हैं…..
तेजप्रताप यादव को लेकर आरजेडी में एक बार फिर से घमासान तेज हो गया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने यह कह दिया कि तेजप्रताप यादव आरजेडी से स्वतः निष्कासित हो चुके हैं. उन्होंने अपना एक अलग संगठन भी बना लिया है.
इसके बाद तेजप्रताप यादव के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के प्रवक्ता मोहित शर्मा भी सामने आ गए और कह दिया कि तेजप्रताप यादव आरजेडी में ही हैं और आरजेडी के टिकट पर विधायक निर्वाचित होकर आए हैं. उन्होंने कैसे पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है. अगर उन्हें निष्कासित करना होगा तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कोई सूचना दी जाएगी या पत्र जारी किया जाएगा.
मोहित शर्मा ने कहा कि शिवानंद तिवारी आरजेडी में हैं लेकिन वो बीजेपी के एजेंट हैं. शिवानंद तिवारी जैसे लोगों ने ही साजिश कर लालू प्रसाद यादव को जेल भेजने का काम किया था. प्रवक्ता मोहित शर्मा ने कहा कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो परिवार में फूट डालने का काम कर रहे हैं.
वहीं जब आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से यह पूछा गया कि तेजप्रताप यादव पार्टी में हैं या नहीं तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पार्टी की ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें : 3.5 साल बाद लालू की बिहार वापसी,खास तैयारियां हैं राबड़ी आवास में….ऐसा बना है नया कमरा