जिस “भूराबाल”को लालू यादव कभी साफ करने की करते थे बात,आखिर उसने कैसे बचाई तेजस्वी यादव की इज्जत।

एक समय था जब लालू यादव “भूराबाल” को साफ करने का सोचते थे लेकिन आज उसी ने तेजस्वी यादव की बचाई इज्जत। वहीं दूसरी ओर बागियों ने बीजेपी को डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ा।

बिहार में हुए एमएलसी 2022 चुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। वहीं इस बार आरजेडी ने उम्मीद से विपरीत जाकर “भूराबाल” से दुश्मनी की जगह दोस्ती कर ली और इसका नतीजा आरजेडी के पक्ष में रहा।

हालांकि वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी दो ऐसी सीटों पर चुनाव हारी जहां पर जीतने के चांसेस ज्यादा थे वही सारण सीट पर सच्चिदानंद राय को किनारे करना बीजेपी को काफी महंगा पड़ा।

तो वही बेगूसराय में कांग्रेस ने उस का किला उखाड़ फेंका। लेकिन राजद को भी दो ऐसी सीटों पर हार का सामना करना पड़ गया, जहां उम्मीद जीत की थी और वह सीट हैं वैशाली और मधुबनी।

जानिए इन 24 सीटों पर जीते प्रत्याशियों को पार्टी के हिसाब से लिस्ट कैसी बनी।

बीजेपी के जीते 9 प्रत्याशियों की लिस्ट।

नाम राजीव कुमार, सीट गोपालगंज और जाति भूमिहार।
नाम सुनील चौधरी, सीट दरभंगा जाति ब्राह्मण।
नाम दिलीप कुमार सिंह, सीट औरंगाबाद और जाति राजपूत।
नाम संतोष सिंह,सीट सासाराम और जाति राजपूत।
नाम विजय सिंह,सीट भागलपुर और जाति राजपूत।
नाम रेखा देवी,सीट सीतामढ़ी और जाति वैश्य।
नाम तरुण कुमार, सीट समस्तीपुर और जाति वैश्य।
नाम दिलीप जायसवाल, सीट पूर्णिया और जाति वैश्य।
नाम अशोक अग्रवाल,सीट कटिहार और जाति वैश्य।

जदयू के जीते प्रत्याशियों की लिस्ट।

नाम दिनेश सिंह,सीट मुजफ्फरपुर और जाति राजपूत।
नाम राधाचरण सेठ, सीट भोजपुर और जाति वैश्य।
नाम रीना यादव, सीट नालंदा और जाति यादव।

आरजेडी के जीते प्रत्याशियों की लिस्ट।

नाम कार्तिक कुमार, सीट पटना और जाति भूमिहार।
नाम अजय सिंह,सीट मुंगेर और जाति भूमिहार
नाम इंजीनियर सौरभ, सीट पश्चिम चंपारण और जाति भूमिहार।
नाम रिंकू यादव,सीट गया और जाति यादव।
नाम अजय सिंह, सीट सहरसा और जाति राजपूत।
नाम विनोद जायसवाल, सीट सिवान और जाति वैश्य।

कांग्रेस के जीते प्रत्याशी।
नाम राजीव सिंह, सीट बेगूसराय जाति भूमिहार।

निर्दलीय जीते प्रत्याशियों की लिस्ट।

नाम सच्चिदानंद राय, सीट सारण और जाति भूमिहार।
नाम अंबिका गुलाब यादव, सीट मधुबनी और जाति यादव।
नाम महेश्वर सिंह, सीट पूर्वी चंपारण और जाति राजपूत।
नाम अशोक यादव, सीट नवादा और जाति यादव।

लोजपा के जीते प्रत्याशी।
नाम भूषण राय, सीट वैशाली और जाति यादव।

Leave a Reply