योगी की महिला मंत्री को पीटता है उसका पति, ऑडियो वायरल होने के बाद हंगामा…
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि मेरी शादी एकदम गलत आदमी से हो गई है. इस तथाकथित ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह कह रही हैं कि ये बात उनके पति यानी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को पता नहीं लगना चाहिए अन्यथा उन्हें पीटा जाएगा. प्रेस जागरण इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह कह रही हैं कि मेरी स्थिति थोड़ी अलग है. उन्हें पता चल गया तो वो आदमी मेरे साथ मारना पीटना बहुत करते हैं लेकिन मैं कभी यह नहीं चाहूंगी कि किसी निर्दोष आदमी के साथ कभी ऐसा हो.
इस वीडियो में वो आगे कहती हैं कि पूरी दुनिया जानती है कि हम दोनों के रिश्ते कैसे हैं. मैं इस तरह की मारपीट का खुद विरोध करती हूं. इसके साथ ही स्वाति आगे यह कहती हैं कि दयाशंकर सिंह और उनके भाई मारने पीटने के दौरान सारी सीमाएं लांघ देते हैं.
इस ऑडियो में स्वाति आगे कहती हैं कि आप मुझे सारे पेपर वगैरह दे दिजिए. दयाशंकर जी को यह सब बात पता नहीं चलना चाहिए कि आप से मेरी क्या बात हुई है. क्योंकि ये दयाशंकर जी और धर्मेंद्र जी और सब… मैं क्या बोलूं. मैं तो भगवान से कहती हूं कि मेरे साथ बहुत गलत हो गया. उस आदमी से मेरी शादी हो गई है जिसकी भरपाई मैं नहीं कर सकती. यह सब बात दयाशंकर सिंह और उसके भाई को पता नहीं लगनी चाहिए.
बता दें कि स्वाति सिंह राजधानी लखनउ की सरोजिनी नगर सीट से विधायक हैं और इस बार उनके पित दयाशंकर सिंह ने भी इस सीट के लिए अपनी दावेदारी ठोंक दी है. कभी लव मैरिज करने वाले स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह के बीच विवाद कई बार सामने आ चुके हैं. वर्ष 2008 में स्वाति ने दयाशंकर के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें : महिला खिलाड़ी, BJP नेता, नंगी तस्वीरें, होटल का कमरा और गंदा काम