नहीं रहे दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव 82 साल की उम्र में लिए आखिरी सांस…..

देश के दिग्गज राजनेताओं में से एक कहे जाने वाले तथा समाजवादी पार्टी के संरक्षक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने एक लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें लीं…
मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है…………

यह भी पढ़ें:- मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस..

समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुलायम सिंह यादव के पुत्र और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से नेताजी के निधन की पुष्टि की गई…. मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलते ही मेदांता अस्‍पताल में उनके समर्थकों, परिवार के नजदीकी लोगों और राजनीतिक नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है, बड़ी संख्‍या में आ रहे लोगों को देखते हुए अस्‍पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है………

आपको बता दें मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने के कारण उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था….. अस्पताल में मुलायम सिंह यादव की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे……..
पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की सेहत को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही थी… प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ सहित देश की तमाम राजनीतिक हस्तियां लगातार उनकी सेहत का हाल ले रही थीं……

मुलायम सिंह यादव की…. शख्‍सयित पार्टी की सीमाओं से पार हर दल और विचारधारा के लोगों को आकर्षित करती थीं, यही वजह है कि सोमवार को उनके निधन के बाद सिर्फ समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि हर दल और संगठन में शोक की लहर है, मुलायम सिंह यादव जब से मेदांता अस्‍पताल में भर्ती थे तबसे उन्‍हें देखने के लिए देश भर से लोग पहुुंच रहे थे……

22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव ने करीब 6 दशक तक सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया, वो कई बार यूपी विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहे, इसके अलावा उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं और पंद्रहवीं लोकसभा में हिस्सा भी लिया….
मुलायम सिंह यादव कुल 8 बार विधानसभा के सदस्य बने.. इसके अलावा वह 1982 से 1985 तक यूपी विधानसभा के सदस्य भी रहे…

मुलायम सिंह यादव ने तीन बार यूपी के सीएम के रूप में काम किया। वो पहली बार 5 दिसम्बर 1989….. से 24 जनवरी 1991, तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे…..दूसरी बार 5 दिसम्बर 1993….. से 3 जून 1996 तक और तीसरी बार 29 अगस्त 2003…. से 11 मई 2007… तक उत्तर प्रदेश के सीएम रहे……

यह भी पढ़ें:- मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस..

इन कार्यकालों के अलावा उन्होंने 1996 में एचडी देवगौड़ा की संयुक्त गठबंधन वाली सरकार में रक्षामंत्री के रूप में भी काम किया. अपने सर्वस्पर्शी रिश्तों के कारण मुलायम सिंह को नेताजी की उपाधि भी दी जाती थी.. मुलायम सिंह यादव को उन नेताओं में जाना जाता था, जो यूपी और देश की राजनीति की नब्ज समझते थे और सभी दलों के लिए सम्मानित भी थे……

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश में संघर्ष और समाजवाद के एक युग का अंत हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की और कहा कि दिग्गज नेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा…….

यह भी पढ़ें:- मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस..

Leave a Reply