कुढ़नी उपचुनाव में आखिर किसने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें……

कुढ़नी उपचुनाव में आखिर किसने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किलें. बिहार के मोकामा और गोपालगंज सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने के बाद राजद अब होने वाले अगले उपचुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है हालांकि बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में ओवैसी के साथ मुकेश सहनी भी बढ़ा सकते हैं तेजस्वी यादव की मुश्किलें…….

जी हां बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में केवल ओवैसी ही नहीं बल्कि मुकेश सहनी भी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ाने वाले हैं. मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी सीट पर अपनी विकासशील इंसान पार्टी का उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है….

इसके साथ ही ओवैसी की पार्टी AIMIM भी कुढ़नी में अपना प्रत्याशी उतारने जा रही है. जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि ये दोनों पार्टियां महागठबंधन के वोटबैंक में सेंध लगाएंगी. वहीं कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से आरजेडी का उम्मीदवार उतारे जाने की पूरी संभावना है….

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने हाल ही में कहा है कि 16 नवंबर को उनकी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन होगा और जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. चुनाव को लेकर काफी रणनीति भी बनाई जा रही है. वही सहनी ने मोकामा विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी की जीत पर भी बधाई दी……

उन्होंने कहा कि सही अर्थों में गोपालगंज उपचुनाव में भी भाजपा को लोगों ने नकार दिया है. भाजपा के प्रत्याशी को हराना उनका मुख्य मकसद है. दूसरी ओर, ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी कुढ़नी में उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराया जा रहा है. जल्द ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. उनकी भी मुख्य लड़ाई बीजेपी उम्मीदवार से होगी…….

कुढ़नी उपचुनाव में आखिर एक तरफ जहां दोनों पार्टियां यह कह रही है कि उनका मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है और उनकी पूरी कोशिश यही रहेगी कि बीजेपी के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे. हालांकि वहीं दूसरी तरफ ये कहां जा रहा है कि सहनी और ओवैसी की पार्टियां बीजेपी नहीं बल्कि आरजेडी के महागठबंधन के वोटबैंक में लगा सकती है सेंध……

कुढ़नी विधानसभा सीट पर मुकेश सहनी और ओवैसी की पार्टियां महागठबंधन के वोट बैंक में सेंध लगाने वाली हैं. हाल ही में गोपालगंज सीट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. गोपालगंज में आरजेडी और बीजेपी के अलावा एआईएमआईएम और बसपा उम्मीदवार ने 21 हजार वोट बटोरे……

इस कारण आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को बीजेपी से दो हजार से भी कम वोटों के अंतर से हाल झेलनी पड़ी. वहीं पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने भी AIMIM को बीजेपी की बी टीम करार दिया था. कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की पीछे की वजह क्या है तो आपको बता दें……

कुढ़नी से विधायक रहे आरजेडी नेता अनिल सहनी को पिछले दिनों एलटीसी घोटाले में सजा होने पर उनकी विधायकी खत्म कर दी गई. इसके बाद रिक्त हुई सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा की. कुढ़नी में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा. नामांकन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी……

पिछली बार ये सीट आरजेडी के पास ही थी, इसलिए यहां से इस बार भी महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव की पार्टी का उम्मीदवार उतारे जाने की संभावना है……..

 

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस पार्टी कि फिर से बढ़ी मुश्किलें एक साथ 26 नेता हुए भाजपा में शामिल…

Leave a Reply