कांग्रेस से क्यों गुस्सा हैं लालू और तेजस्वी, इस वजह से तोड़ दिया महागठबंधन…..

बिहार में महागठबंधन टूट गया है. आरजेडी और कांग्रेस के रिश्ते खत्म हो चुके हैं. कुछ दिन पहले तक सब कुछ ठीकठाक चल रहा था, अचानक से क्या हुआ कि रिश्तों में इतनी ज्यादा कड़वाहट आ गई कि दोनों दलों के बीच तलाक ही हो गया.

दरअसल आरजेडी कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल कराने की वजह से नाराज है. कन्हैया कुमार को लेकर आरजेडी इतनी नाराज है कि उन्होंने कांग्रेस के साथ सारे नाते रिश्तों को ही समाप्त कर दिया.

पहले उपेंद्र कुशवाहा, फिर जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी के बाद अब आरजेडी को किनारे लगा दिया है. दरअसल आरजेडी बिहार में अब एकला चलो की राह पर आगे बढ़ चली है. वहीं कांग्रेस फिलहाल शांत है. कांग्रेस की तरफ से तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर चुनाव लड़ने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

शायद कांग्रेस अब भी सुलह के इंतजार में है. फिर भी बात नहीं बनीं तो कांग्रेस भी दोनों सीटों पर मैदान में अपने उम्मीदवार उतार सकती है. अब कांग्रेस भी आरजेडी के साथ आर या पार के मूड में आ सकती है.

बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद पप्पू यादव अब जेल से बाहर आ चुके हैं.पप्पू यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस में जाने की कोशिशें करते हुए नजर आते रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने आरजेडी की वजह से पप्पू यादव को लगातार इग्नोर किया. अब पप्पू यादव के भी कांग्रेस में जाने का रास्ता साफ हो चुका है.

वहीं कांग्रेस की निगाहें पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर भी है. शहाबुद्दीन के निधन के बाद तेजस्वी यादव या लालू परिवार का कोई भी सदस्य उनकी मैयत में शामिल होने भी नहीं गया.

इससे मुसलमानों में आरजेडी और लालू परिवार के प्रति काफी गुस्से का माहौल है. उधर ओसामा शहाब भी पिता की मौत के बाद आरजेडी की एक्टिव पॉलिटिक्स से दूरी बनाए हुए हैं. जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ओसामा से संपर्क कर सकते हैं.

कांग्रेस की निगाह शाहाबाद के एक दौर के बड़े मुस्लिम नेता और आरजेडी के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन पर भी है. कांग्रेस अब हर हाल में आरजेडी को कमजोर करने की कोशिश करेगी क्योंकि जिस माय समीकरण के बदौलत आरजेडी चलती रही है, उसमें से एम निकल गया तो आरजेडी के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें : जब नीतीश कुमार का दिल आ गया था एक टीचर पर

Leave a Reply