कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर आखिर क्यों भड़के प्रधानमंत्री मोदी..

‘नीच किस्म का आदमी’ कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया कांग्रेस और आप पर पलटवार और इसके साथ ही पीएम ने जय प्रकाश नारायण और नाना जी देशमुख को उनके जन्मदिन पर नमन किया…..

इसके पश्चात् उन्होंने‌ गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुखिया गोपाल इटालिया की ओर से ‘नीच’ कहे जाने पर ‘आप’ को जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा और कहा कि इस पार्टी ने उन्हें गाली देने का काम अब आउटसोर्स को दिया है…..

यह भी पढ़ें:- जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बिहार में शुरू हुआ सियासी घमासान…..

पीएम मोदी ने कांग्रेस के गुपचुप प्रचार को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा, ”मैं आपको विपक्ष के चुप्पी दांव से सचेत करना चाहता हूं. मैं इसे जानता हूं कि क्योंकि ये उनके द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, जो दिल्ली से गुजरात के खिलाफ साजिश करने के लिए जाने जाते हैं.” पीएम मोदी ने गुजरात में कांग्रेस के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि तब राज्य में भय का माहौल होता था, आए दिन कर्फ्यू लगाना पड़ता था…

पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले 20 साल से जो लोग गुजरात के खिलाफ थे उन्होंने राज्य को बदनाम करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी. उन्होंने मुझे मनचाही गालियां दीं, मुझे मौत का सौदागर भी कहा. अचानक वे चुप हो गए हैं. उन्होंने शोर मचाने और मुझे गाली देने का काम दूसरों को दे दिया है…

पीएम मोदी ने ये बातें ऐसे समय पर कहीं हैं, जब ‘आप’ के गुजरात चीफ गोपाल इटालिया अपने एक पुराने वीडियो को लेकर बुरी तरह घिरे हुए हैं. गोपाल इस वीडियो में पीएम मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. भाजपा ने इसे पीएम मोदी की जाति को गाली बताते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं….

वहीं ‘आप’ का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है और तब गोपाल पार्टी से नहीं जुड़े थे. हालांकि गोपाल इटालिया ने सोमवार को खुद भी वीडियो पर सफाई दी और कहा कि वह ‘पटेल’ समुदाय से हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है….

पीएम मोदी ने जय प्रकाश नारायण और नाना जी देशमुख को उनके जन्मदिन पर नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि जेपी आजादी के आंदोलन में लड़े। लेकिन आजादी मिलने पर व्यवस्था परिवर्तन के लिए सरकारों से भी लड़ते रहे, ये समाज की मानसिकता, सरकारों की मानसिकता बदलने और सशक्त भारत के लिए भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए जी जान की बाजी लगा दी…

इसी तरह नाना जी देशमुख ने अपना जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित किया. पीएम ने कहा कि उनका सौभाग्या है कि एक बार जेपी जी का चरण छूने का मौका मिला तो कई सालों तक नाना जी देशमुख के साथ काम करने का मौका मिला…

पीएम मोदी ने कहा कि जो काम जेपी जी अधूरा छोड़कर गए, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का बीड़ा उनकी सरकार ने उठाया है. मोदी ने कहा, ”भारत सरकार भ्रष्टाटाचारियों के खिलाफ हलचल करती है तो एक समूह शोर मचाने लगता है. संस्थाओं को बदनाम करने लगते हैं..

तुम्हारे ऊपर जो आरोप लगे हैं उनका सीधा-सीधा जवाब दो, तुमने देश की जनता को लूटा है यह पाप तुम्हारे पीछे पड़ा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए हैं, जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए..

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन में अलग-अलग शहरों में कई जनसभाएं कीं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. 27 सालों से गुजरात में सत्ताधारी दल के नेता ने एक तरफ कांग्रेस के पुराने दिनों को याद कराते हुए जनता को भाजपा सरकार के फायदे बताए तो पीएम ने अपने कार्यकर्ताओं को भी चौकन्ना किया. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को सचेत किया कि अब तक बड़ी रैलियों और सभाओं से दूर दिख रही कांग्रेस को हल्के में ना लें……

यह भी पढ़ें:- जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बिहार में शुरू हुआ सियासी घमासान…..

Leave a Reply