रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना मिल सकते हैं दुष्परिणाम..

रक्षाबंधन हिन्दू धर्म का पवित्र त्यौहारों में से एक है. रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है तथा इस दिन की खास बात ये भी है कि चंद्रमा अपने पूर्ण रूप में श्रावण नक्षत्र में होता है.रक्षाबंधन दिन भूलकर न करें काम.

भाई-बहन के इस पावन पर्व को बहुत ही प्रेमपूर्वक मनाया जाता है हालांकि इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना अतिआवश्यक है वरना जरा सी चूक से लाभ की जगह हानि हो सकती है.इसलिए भाई-बहन को इस बात का खास करके ख्याल रखना चाहिए.

चलिए जानते है भाई-बहन दोनों को इस दिन कौन-कौन से कार्य भूलकर भी नहीं करना चाहिए,वरना शुभ के जगह हो सकता है अशुभ.

यह भी पढ़ें:-रक्षाबंधन के दिन कौन-कौन से कार्य करना होता है सबसे शुभ..

रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी न करें ये काम-

1.राखी के लिए रेशम या रंगीन सूत की डोर ही लें क्योंकि आजकल बाजार में बनी बनाई राखियां भी मिलती है हालांकि वैसी राखी खरीदने से बचे.रक्षाबंधन के दिन राखी में स्वर्ण,केसर, चन्दन, अक्षत और दूर्वा रख कर पहले राखी की पूजा करें.

2.राखी की पूजा करने के पश्चात अपने भाई का तिलक करें,ध्यान रहे कि तिलक केवल रोली और कुमकुम से ही हो और भाई के दाहिने हाथ पर ही रक्षा-सूत्र बांधे.

3.भाई रक्षाबंधन के दिन ध्यान रखें कि अपनी बहन को नाराज न करें और न हीं किसी भी अन्य स्त्री का अपमान उस दिन करें और बहने ध्यान रखें कि इस दिन अपने भाई को राखी बांधने से पहले रक्षा सूत्र की पूजा करना न भूलें.

यह भी पढ़ें:- यदि आप अपने घर में वास्तुदोष तथा सुख समृद्धि को लेकर है परेशान तो करें ये उपाय…

4.रक्षाबंधन के दिन भूलकर भी किसी प्रकार के मास या मदिरा का सेवन न करें,रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन से झूठ न बोलें और न ही उसको दुखी करें.

5.रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को राखी बंधवाने के लिए इंतजार न कराएं तथा इस दिन अपनी बहन पर गुस्सा न करें.यदि आपकी बहन से कोई गलती भी हो जाता है,तो उसे माफ कर दें.

6.रक्षाबंधन के दिन भद्रा और राहुकाल में राखी न तो बांधनी चाहिए और न ही भाई को बंधवानी चाहिए. भद्रा और राहुकाल में राखी बांधना भाई-बहन दोनों के लिए बहुत ही अशुभ माना जाता है.

7.राखी बांधते समय बहन और भाई इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख दक्षिण दिशा में न हो. राखी बंधवाते समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख रखना उत्तम होता है.

8.रक्षा बंधन के दिन भाई को राखी बांधते समय तिलक में अक्षत के लिए खड़ा चावल का ही उपयोग करें क्योंकि अक्षत का मतलब जिसकी क्षति न हुई हो इसलिए टूटे हुए चावल का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.

9.वही भाईयों को भी ये ध्यान रखना चाहिए की बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर धारदार या नुकीली चीजें उपहार के रूप में नहीं दें.

10.इस दिन काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है इसलिए काले रंग की राखी का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

11.रक्षाबंधन के दिन बहनों को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए,भाई को राखी बांधने के बाद ही नमन खाना चाहिए. क्योंकि राखी बांधने तक उपवास रहने की परंपरा है.


यह भी पढ़ें:-रक्षाबंधन के दिन कौन-कौन से कार्य करना होता है सबसे शुभ..

हमारे YouTube Channel को Subscribe करे

 

Leave a Reply