आज बुधवार को करें ये आसान उपाय, धन दौलत से भर जाएगा घर…

सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन विघ्नहर्ता गौरीपुत्र गणेश की पूजा अर्चना होती है. गणेश जी का महत्व हिंदू धर्म में इतना है कि किसी भी शुभ कार्य से पूर्व प्रथम आराधना श्री गणेश जी की होती है.माना जाता है कि गणेश जी की पूजा करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है. गणेश जी की वंदना से धन दौलत, मान प्रतिष्ठा अर्जित होती है. व्यापार में मनोनुकूल सफलताएं प्राप्त होती हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे प्रत्येक बुधवार को करने के उपरांत आपका घर आंगन धन दौलत से परिपूर्ण हो जाएगा. मनोवांछित फल प्राप्त होगा.

  1. बुधवार का दिन गणेश जी का दिन है. ऐसे में गणेश जी की कृपा प्राप्त करने का सबसे आसान उपाय है कि आपे गणेश जी को उनके प्रिय मोदक का भोग लगाएं और उनकी पूजा दुर्वा से करें. मोदक और दूर्वा गणेश की जो सर्वाधिक प्रिय होते हैं. पूजा में इन दोनों वस्तुओं के प्रयोग से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है. जिससे धन दौलत में वृद्धि होती है.
  2. बुधवार के दिन आपको गणपति वंदना करनी चाहिए. इस दिन आपको गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए. इस पाठ के फलस्वरुप आपकी समस्त मनोकामनाएं संपूर्ण होंगी और बाधित कार्य पूरे होंगे.
  3. बुधवार के दिन हरी मूंग का दान करें. ये एक उत्तम उपाय है. सवा पाव मूंग को पानी में डालकर उबाल लें. इसमें घी और चीनी मिला दें और इसे गौमाता को अर्पण करें और उन्हें प्रेमपूर्वक खिलाएं. ऐस करने से आपको आर्थिक लाभ तो होगा ही कर्ज मुक्ति भी होगी.
  4. बुधवार के दिन आसपास के किसी गणेश मंदिर में अवश्य जाएं एवं गणपति को गुड़ अथवा मोदक का प्रसाद चढ़ाएं. संभव हो तो गणेश जी की प्रतिमा के निकट देसी घी का दीप भी प्रज्जवलित करें. ऐसा करने से गणेश जी के साथ साथ माता महालक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है.
  5. बुधवार के दिन हरा रंग बेहद शुभ माना जाता है. कोशिश करें कि बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र ग्रहण करें. हरे रंग का वस्त्र पहनना संभव न हो सके तो इस रंग का रुमाल अपनी जेब में रख लें. इस दिन घर से कहीं भी निकलते वक्त या काम पर जाते वक्त सौंफ अवश्य खा लें. ऐसा करने से कार्य सफल होता है.

और सबसे महत्वपूर्ण बात…. अगर आपको यह आर्टिकल पंसद आए तो इसे दूसरों के साथ शेयर अवश्य करें. अगर ऐसा करने से किसी का काम बन जाता है तो हमारे लिए इससे ज्यादा प्रसन्नता की बात कुछ और नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : धनवान बनना हो और कमाने हो बहुत रुपए तो मंगलवार को करें ये उपाय।

Leave a Reply