देवोत्थान एकादशी के दिन करें ये उपाय,आपके घर में धन दौलत की हो जाएगी बरसात।

जैसा कि हम सब जानते हैं, आज देवोत्थान एकादशी है। देवोत्थान एकादशी को सबसे बड़ी एकादशी भी कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु पूरे 4 माह के पश्चात निद्रा से जागते हैं। तथा पुनः सृष्टि का संचालन स्वयं करते हैं।

आज के दिन से ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है। देवोत्थान एकादशी भगवान विष्णु और महालक्ष्मी को समर्पित होता है। इसलिए यदि आज के दिन आप भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि-विधान से करते हैं। तो आपके घर में सुख शांति का वास होगा। तथा धन से जुड़ी सारी समस्याएं शीघ्र दूर हो जाएगी। इसके साथ ही भगवान की कृपा से आपके घर में सदा सुख-समृद्धि बनी रहेगी। कहते हैं आज का व्रत करने से एक हजार अश्वमेध की यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है। तथा आपके सारे दुख तकलीफ दूर हो जाते हैं।

धन में वृद्धि का उपाय:-

यह भी पढ़ें : सांसारिक बाधाओं तथा कष्टों से मुक्त होने हेतु शनिवार का व्रत अवश्य करें।

आज के दिन सर्वप्रथम उठकर घर की अच्छे से सफाई करने के बाद स्नान आदि कर ले। फिर अपने घर के पूजा स्थल के पास जाएं वहां पर एक आसन रख ले और उस पर बैठ जाए।

भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की प्रतिमा के सामने दीपक जला ले तथा भगवान को जल अर्पित करें। इसके बाद प्रसाद का भोग लगाएं। मां लक्ष्मी को कुमकुम लगाएं तथा भगवान विष्णु को हल्दी का टीका लगाए। संकल्प अवश्य ले उसके बाद आरती करें आरती के पश्चात मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र चढ़ाएं और उस पर 11 कौड़ी रखें। ध्यान रहे की कौड़ी को हल्दी कुमकुम लगाकर ही रखें।

यदि आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना है, तो कौड़ी अवश्य चढ़ाएं आज के दिन और मन में प्रार्थना करें आपकी जो भी धन से जुड़ी या परिवार से जुड़ी जो भी समस्या है वह सब खत्म हो जाए। मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से प्रार्थना करें कि आपकी सारी तकलीफ दूर करें।

ऐसा करने से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएगी तथा उसके साथ ही पहले से अधिक आपके घर में बरकत होगी। प्रार्थना के बाद कौड़ी को उसी लाल वस्त्र में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। और ध्यान रहे कि वह दिखे ना,उसे किसी चीज से ढक दें। ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी। आपके घर से दरिद्रता जाएगी और बरकत आएगी तथा इसके साथ ही नकारात्मक उर्जा भी घर से बाहर चली जाएगी। और सुख-शांति सदैव बनी रहेगी और धन की कभी कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : तुलसी विवाह की पूजा विधि।

Leave a Reply