राष्ट्रपति की बेटी का ऐलान, इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपनाउंगी…

इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति की बेटी मुटियारा सुकमावती ने इस्लाम धर्म का त्याग करने का फैसला लिया है. मुटियारा सुकमावती ने हिंदू धर्म स्वीकार करने का निर्णय लिया है. इंडोनेशिया में मुटियारा सुकमावती को सुकमावती सोकर्णोपुत्री के नाम से भी पहचाना जाता है. सुकमावती इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति सुकर्णो और उनकी पत्नी फातमावती की तीसरी पुत्री हैं. इसके साथ ही सुकमावती इंडोनेशिया की पांचवी राष्ट्रपति मेगावती सोकर्णोपुत्री की बहन भी हैं.

मुटियारा सुकमावती की इंडोनेशिया की राजनीति में अपनी अलग पहचान भी है. मुटियारा सुकमावती इंडोनेशियन नेशनल पार्टी की संस्थापक भी हैं. उन्होंने इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने का फैसला अपनी दादी स्वर्गीय बालिनी इडा आयु न्योमन रॉय श्रीम्बेन से प्रभावित होकर लिया है

आगामी 26 नवंबर को सुकमावती हिंदू धर्म में प्रवेश करेगी एवं उसी दिन इस्लाम का त्याग करेंगे. इस अवसर बाली अंगुग सिंगराजा में बड़ा आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम सुधी वदानी दिया गया है. बता दें कि जिस दिन सुकमावती हिंदू धर्म स्वीकार करने जा रही हैं, उसी दिन उनका 70वां जन्मदिन भी है.

सुकमावती के अधिवक्ता विटारियोनो रेजसोप्रोजो ने बताया कि सुकमावती की दारी भी हिंदू थीं. इस्लाम को त्यागने से पूर्व सुकमावती ने हिंदू धर्म की काफी स्टडी की है. हिंदू धर्मशास्त्रों का अध्ययन किया है. इसके अलावा वो पहले से ही हिंदुओं के धार्मिक समारोह में शामिल होती रही हैं. वो अक्सर हिंदू धर्म के विद्वानों से मिलती रहती थीं और चर्चा करती रहती थीं. इसके बाद ही उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया है और उनके इस फैसले में उनके परिवार की पूरी सहमति भी है.

यह भी पढ़ें : कार्तिक मास का विशेष महत्व, क्या-क्या करना उचित होगा और क्या-क्या करना अनुचित।

Leave a Reply