नवरात्र में आजमाएं ये उपाय, घर में मातारानी की कृपा से बरसेगी दौलत….

हिंदू परंपरा में नवरात्र के पर्व का विशिष्ट स्थान है. विशेष तौर पर शारदीय नवरात्र तो सौभाग्य की बारिश करने वाला माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान कुछ खास उपाय करने पर मातारानी प्रसन्न होती हैं और आपके घर आंगन में धन, दौलत की बारिश होती है.

ऐसी माना जाता है कि नवरात्र के दौरान मातारानी धरती पर विचरण करने आती हैं. यह समय मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है. संसार के हर प्राणी को धनवान बनने की इच्छा होती है. ऐसे में अगर आप भी मातारानी की कृपा से धनवान बनना चाहते हैं तो नवरात्र के दौरान इन उपायांं को जरुर आजमाएं.

कन्याओं को भेंट दें

कुंवारी कन्याओं को मां का स्वरुप माना जाता है. नवरात्र के दौरान कुंवारी कन्याओं की पूजा एवं भोजन कराने की परंपरा है. इस दौरान उन्हें भेंट वगैरह भी दिए जाते हैं. सिर्फ पंरपरा न निभाएं, दिल से कुंवारी कन्याओं का सम्मान करें. इन्हें भेंट के साथ वस्त्र भी जरुर देने की कोशिश करें. कपड़े भेंट वगैरह वैसे ही दें जो आप स्वयं धारण करते हैं. मातारानी की असीम कृपा होगी. घर धन दौलत से परिपूर्ण होगा.

घर पर माता जागरण कराएं

धन, दौलत और सौभाग्य की आकांक्षा है तो नवरात्र की सिर्फ एक रात मां के नाम पर अर्पण करें. अपने घर पर माता जागरण कराएं. माता के भजन कीर्तन और देवी गीतों के साथ रात व्यतीत करें. यथासंभाव आगंतुकों को भोजन भी कराएं.

घर में बनाएं रंगोली

रंगोली स्वागत का प्रतीक होता है. अगर आप किसी का स्वागत करना चाहते हैं तो रंगोली अवश्य बनाया जाना चाहिए फिर तो मातारानी सबकी मां हैं. जगत की पालनहार हैं. उनके स्वागत के लिए भी घर के प्रवेश द्वार पर रंगोली जरुर बनाया जाना चाहिए. विशेष तौर पर महाष्टमी और नवमी के दिन रंगोली जरुर बनाएं.

 

द्वार पर स्वस्तिक

स्वस्तिक हिंदू धर्म का प्रतीक चिन्ह है. नवरात्र के दौरान हर दिन अपने घर के मुख्य द्वार पर हल्दी अथवा कुमकुम का स्वस्तिक बनाएं. स्वस्तिक का निशान हिंदू परंपरा में सौभाग्य और सुख समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है.

दुर्गा मंत्र का करें जाप

कोशिश करें की नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के मंत्रों का ज्यादा से ज्यादा जाप करें. आप जितना समय मां की आराधना में व्यतीत करेंगे, मां उतनी ही ज्यादा अपने भक्तों पर प्रसन्न हांगी.

 

तुलसी का पौधा लगाएं

वैसे तो हर हिंदू के घर में तुलसी का पौधा होता है लेकिन कोशिश करें की नवरात्र के समय में घर में तुलसी का नया पौधा लगाएं. इस पौधे की अच्छी तरह से देखभाल करें. इसे गमले में लगाकर 09 दिनों तक जल चढ़ाएं. ऐसा करने से धन दौलत की कभी कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़े : नवरात्र में आजमाएं ये उपाय, घर में मातारानी की कृपा से बरसेगी दौलत

Leave a Reply