बसंत पंचमी के दिन क्या-क्या करना चाहिए।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष बसंत पंचमी 5 फरवरी दिन शनिवार को है। हम सभी जानते हैं इस दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है तथा इसी दिन से बसंत ऋतु का आगमन भी हो जाता है।

आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन क्या करना चाहिए।

सर्वप्रथम बसंत पंचमी के दिन सुबह प्रातः काल जगकर स्नान आदि करके मां सरस्वती की पूजा करना चाहिए। ऐसा करने से ना केवल मां सरस्वती प्रसन्न होगी बल्कि आपकी सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करेगी तथा आप पर सदैव उनकी कृपा बनी रहेगी।

पूजा के वक्त ध्यान रखें की पूजा की जो भी चीजें मां को अर्पित कर रहे हैं, वह पीले या सफेद रंग की ही हो क्योंकि मां सरस्वती को पीले और सफेद रंग अधिक प्रिय है। इस दिन भोजन में लहसुन प्याज का उपयोग नहीं करना चाहिए।

बसंत पंचमी के दिन पीला वस्त्र धारण करें तथा मां सरस्वती की पूजा के दौरान ध्यान रहे कि आप पिले रंग या फिर सफेद रंग के वस्त्र ही पहन रखें हो।
विद्यार्थी अपने उपयोगी पुस्तकों को या अपनी पढ़ाई से जुड़ी चीजों को रात के समय मां सरस्वती के चरणों में अवश्य रखें, ऐसा करने से आपके पास विद्या की कमी कभी नहीं होगी तथा सदैव आप पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी। बसंत पंचमी के दिन जितना हो सके पेड़-पौधों की सेवा करें या फिर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।

यह भी पढ़ें  : बसंत पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम।

Leave a Reply