रक्षाबंधन के दिन कौन-कौन से कार्य करना होता है सबसे शुभ..

आज हम आपको बताएगें रक्षाबंधन से जुड़ी कुछ ऐसे तथ्य जिसके बारे मे शायद ही आप इससे पहले कभी सुनें होगें.कुछ ऐसे कार्य है जिसे करने से रक्षाबंधन का पूरा लाभ उठा सकते हैं आप. जैसा कि हम सभी जानते है रक्षाबंधन के दिन बहन द्वारा बांधा गया भाई को रक्षा सूत्र हर मुश्किलों से बचाता है.

इसलिए आपका यह जानना अति आवश्यक है कि इस दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.हालांकि फिलहाल हम बात केवल लाभ का करेंगे.रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है तथा इस दिन चंद्रमा की पूजा करनें से मन शांत रहता है तथा इसके साथ ही मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है.

रक्षाबंधन के दिन यह कार्य अवश्य करें

1.यदि आपका भाई आर्थिक समस्या से जूझ रहा है तो उसको दूर करने के लिए रक्षाबंधन के दिन भाई अपनी बहन के हाथों से एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक रूपये का सिक्का ले तथा उस कपड़े को अपनी तिजोरी में रख लें ऐसा करने से आर्थिक समस्या खत्म होती है.

2.बहन अपने भाई को नजरदोष से बचाने के लिए रक्षाबंधन के दिन फिटकरी लें और उसे सात बार अपने भाई के ऊपर से घुमाकर उसे चूल्हे में जला दें ऐसा करने से आपका भाई बुरी नजर से बचेगा.

3.रक्षाबंधन के दिन यदि आप देवताओं को राखी बांधते हैं तो आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. ध्यान रहे इस दिन सर्वप्रथम भगवान गणेश को राखी बांधें.ऐसा करने से भाई- बहन के बीच चल रहे मनमुटाव दूर होता है. तथा इसके अलावा हनुमान जी को राखी बांधने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियां और संकट दूर होते हैं.

4.रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन को मिलकर अन्न और धन का दान करना चाहिए खास करके गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान करना बहुत ही पुण्य का कार्य माना गया है. साथ ही शास्त्रों में भी यह बताया गया है कि इस दिन अन्न व धन का दान करने से अगले जन्म में भी व्यक्ति धनी रहता है.

5.रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों को नवग्रहों का पूजा करना चाहिए और उनके मंत्रों का भी जाप करना चाहिए.ऐसा करने से कुंडली के दोष दूर होते हैं.

6.इस दिन अगर आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते है तो धन और आरोग्य की वृद्धि होती है. इसके साथ ही लक्ष्मी नारायण की पूजा में कनकधारा स्तोत्र और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का सदैव कृपा बना रहता है.

7.रक्षाबंधन के दिन भाई-बहनों को गुरुजनों और अपने माता-पिता का आशीर्वाद याद से लेना चाहिए.शास्त्रों में भी बताया गया है कि रक्षा बंधन के दिन इनका आशीर्वाद लेने से जीवन में उन्नति और दीर्घायु होने के साथ ही बल, यश तथा विद्या की प्राप्ति होती है.

8.रक्षाबंधन के दिन अपने वाहनों को भी याद से रक्षा सूत्र बांधना चाहिए. क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से वाहन की और आपकी सुरक्षा सदैव बनी रहती है और दुर्घटना की आशंका भी खत्म होती है.

यह भी पढ़ें:-2022 में जानिए रक्षाबंधन की तारीख व शुभ मुहूर्त.

हमारे YouTube Channel को Subscribe करे

Leave a Reply