कैसे पता करें कि आपको किसी से प्यार है?

Desk: प्यार एक ऐसा एहसास है जो जिंदगी में एक ना एक बार सभी को होता है. यहां तक कि हर किसी का अरमान भी यही होता है कि जिंदगी में उसके पास एक ऐसा साथी हो जो हमेशा उसे सच्चा प्यार करे. लेकिन कमाल की बात तो यह है कि किसी शख्स के हमें बहुत अच्छा लगने के बावजूद भी हम उससे प्यार हुआ है कि नहीं यह पता नहीं लगा पाते है. यह अक्सर कुछ लोगों की समझ में नहीं आता है. लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार आखिर क्या है ? अक्सर कुछ लोग इसे समझ नहीं पाते. एक लड़का एक लड़की आपस में एक साथ वक्त बिता कर खुश रहते हैं, और ज्यादा से ज्यादा साथ रहने के मौके ढूंढते हैं. लेकिन वह हमेशा इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड रहते हैं कि उन्हें प्यार हुआ है कि नहीं.

प्यार एक ऐसा एहसास है, जो किसी को भी किसी से भी किसी भी उम्र में और कहीं भी हो सकता है. और इसका इंद्रधनुषी रंग कब आपके जिंदगी में बहार ला दे आपको इसकी तनिक आहट भी नहीं होती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह प्यार होने पर कैसा महसूस होता है और यह प्यार होता क्या है?

आपको बता दे कि एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे को पसंद करते हैं तो वह सबसे पहले दोस्ती करते हैं और उसके बाद ही उनकी बीच प्यार हो जाता है प्यार से पहले दोस्ती जरूर होती है तभी तो कहा जाता है कि प्यार की पहली सीढ़ी दोस्ती से ही शुरू होनी चाहिए. अगर आपकी जिंदगी में भी कोई ऐसा है. जो आपको 1 दिन भी दिखाई ना दे तो आपके दिल में अनेक ऐसी बातें आने लगती है, जिससे आपका दिल बैठने लगता है तो इसका मतलब यह है कि आप उसे प्यार करते हैं. अगर आपको प्यार हुआ है तो आप हर वक्त उसके बारे में सोचते रहेंगे. उसके ख्याल हमेशा आपके दिमाग में चलता रहेगा. आप चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन इसके बावजूद भी उसकी यादों से पीछा नहीं छुड़ा पा सकते हैं. तो आप समझे कि आप प्यार की गिरफ्त में आ चुके हैं. अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा है जिसके बिना जिंदगी बदरंग या उद्देश्यहीन लगने लग रही है तो उस हिसाब से एक बार मिलने के बाद आपका मन दोबारा मिलने का करें या फिर बिना किसी वजह आप उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं तो प्यार होने का यह पूरा मौका है.

प्यार में पड़े लोगों को केवल उसी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है जिससे वह प्यार करते हैं.अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप समझे कि आप यकीन है प्यार है.

यह भी पढ़े : 15000 में कबाड़ का बिजनेस शुरू कर महीने में कमाए लाखों रुपए…

प्यार में पड़े इंसान के साथ अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि वह फोन या मोबाइल पर किसी और से बात करने के लिए नंबर डायल करता है, और उसका नंबर डायल कहीं और हो जाता है जिससे आप प्यार करते हैं. आप कोई रोमांटिक फिल्म देख रहे हैं और फिल्म में हीरो की जगह आप स्वयं को और हीरोइन की जगह उसकी होने की कल्पना करते हैं. आपको भूख और प्यास का एहसास नहीं होता है, और खाने पीने का ध्यान नहीं रहता है तो समझ जाइए कि आप प्यार में हैं.

मोबाइल का रिंग बजने या मिस कॉल आने पर ऐसा लगे कि उसने ही कॉल किया होगा. आप चाहे जितनी भी देर उसके साथ फोन पर बात कर ले लेकिन यही महसूस होता है कि अभी बहुत कुछ बचा है तो ऐसे में आप प्यार में हैं.

अब तक आपने अखबार राजनीति, सामाजिक, आदि, खबरों में रूचि ले रहे थे लेकिन अचानक से फैशन, फिटनेस, ब्यूटी टिप्स, माय फर्स्ट लव, और लव स्टोरी पढ़ने लगते है तो यकीनन आप प्यार में हैं. इसके साथ ही अपने कंप्यूटर के पासवर्ड में उसके नाम का कोड रखना. आपके पास कैमरा होने पर उसकी ढेर सारी तस्वीरें खींच लेना आपके प्यार को दिखता है. किसी भी पुरुष और स्त्री के बीच में प्यार होने पर सबसे पहले उन दोनों के बीच फिजिकल अट्रैक्शन हो जाता है. लड़के को लड़की की और लड़की को लड़के की बॉडी और फिगर में रुचि पैदा होने लगती है और वह हमेशा एक दूसरे के साथ अकेले में बॉडी को टच करने या प्यार करने की कोशिश में लगे रहते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप समझ जाए कि आपको प्यार हो गया है.

संजीदगी भरे गाने, गज़ल और दर्द भरे गीत आप मन लगाकर उनमें डूब कर सुनते हैं. गजल, शेरो-शायरी भी लिखने में आपकी रूचि बढ़ने लगती है. प्यार में पड़ने पर सारी दुनिया रोमांटिक लगने लगती है. अपने माहौल को और रोमांटिक बनाने के लिए अगर आप रोमांटिक गाने सुन रहे हैं और आपकी प्लेलिस्ट रोमांटिक गाने से भरी पड़ी हुई है तो यकीनन आपको प्यार हो गया है.

Leave a Reply