अगर आप भी किसी से करते हैं एक तरफा प्यार, तो जाने उसके दर्द से उभरने का उपाय…

Desk: वह कहते है ना कि प्यार कब, कहां, कैसे और किससे हो जाए यह किसी को नहीं पता. ऐसे ही कई बार ऐसा होता है कि हम वैसे इंसान से प्यार कर बैठते हैं जिसको आपसे प्यार नहीं होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं एक तरफा प्यार की. यह एक तरफा प्यार भी ना जाने कैसा होता है कि बाहर से तो खुश होता है लेकिन अंदर ही अंदर बहुत रोता है.

प्यार दुनिया का बेहद ही खूबसूरत एहसास है. चाहे वह एक तरफा ही क्यों ना हो. लेकिन एक तरफा प्यार से बाहर निकलना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि वह आपको डिस्टर्ब कर रहा है. आपके मन को भटका रहा है. साथ ही यह आपके भविष्य पर भी बेहद ही बुरा प्रभाव डालता है. तो आइए जानते हैं कि आप अपने एक तरफा प्यार के दर्द से कैसे बाहर निकल सकते हैं.

प्यार वह खुशबू है जिसका हम सिर्फ एहसास कर सकते हैं, सबसे पहले तो आप इस बात को स्वीकार करे कि लाख चाहने पर भी आपका प्यार आपका नहीं हो सकता. एक तरफा प्यार से बाहर निकलने का सबसे आसान तरीका यही है कि आप जितना हो सके जिससे भी आप प्यार करते हैं उसकी नजरों से बचे रहे. उससे अपना संपर्क तोड़ सकते हैं. तोड़ ले वह आपको जहां भी दिखाई देता है या देती है तो कोशिश करें कि अगर संभव हो तो वहां न जाएं. एक तरफा प्यार से बाहर निकलने का दूसरा तरीका यह भी है कि आज से ही आप एक तरफा प्यार करने वाली शायरी और वीडियो को एकदम देखना बंद कर दें, और अपनी व्हाट्सएप पर एक तरफा प्यार का स्टेटस बिल्कुल भी ना लगाएं.

इसे भी पढ़े : बड़ी और सुडौल ब्रेस्ट पाने के लिए अपनाएं यह तरीका…

क्योंकि जब भी आप एक तरफा प्यार की शायरियां वीडियो देखते हैं, तब आपके अंदर से फिर प्यार वाली फीलिंग आने लगती है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी करने से बचें. इस बात को हमेशा ध्यान मे रखें कि यह जरूरी नही की आप जिससे प्यार करते हैं. बदले में वह भी आपको हमेशा प्यार करें. इसलिए उसे किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें. और उसके गम मे नशे का सेवन करने से बचें. क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको वह व्यक्ति और ज्यादा याद आएगा. लास्ट में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या हुआ अगर आपको प्यार के बदले प्यार ना मिले आप हिंसक होने की बजाय अपने कदमों को पीछे कर ले.वह आपकी किस्मत में नहीं बल्कि आप जैसा सच्चा प्यार करने वाला इंसान उसके किस्मत में नहीं है हमेशा ऐसा सोचे.

Leave a Reply