जाने क्या है लड़कियों के देर से रिप्लाई करने की वजह, फटाफट बदलें अपनी आदतें…
Desk : अक्सर लड़के लड़कियों के करीब जाने के लिए कोई ना कोई बहाना ढूंढते हैं. इसलिए जब भी आप किसी के करीब जाना चाहते हैं तो मैसेज ही एकमात्र जरिया होता है. जो रिलेशनशिप को डिवेलप कराने में मदद करता है. लेकिन कहीं ना कहीं यह कुछ लड़कों की मुश्किलें तब बढ़ा देता है जब लड़कियां लेट रिप्लाई करती हैं. कुछ लड़के तो इसका सीधा मतलब नहीं समझ पाते और घबराने लगते हैं. उनके लेट रिप्लाई करने के कारण बहुत सारे हो सकते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि वह रिलेशनशिप में है. तो आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या है राज. जिससे आप आसानी से जान पाएंगे कि लड़कियां क्यों लेट से देती है रिप्लाई.
अपरिचित होना
दरअसल अक्सर ऐसा होता है कि पहली मुलाकात के बाद हम लड़के लड़कियों से इंस्टाग्राम में व्हाट्सएप नंबर ले लेते हैं. और लड़के गलती करते हैं कि बिना एक दूसरे को जाने समझे उन्हें एक साथ मैसेज करने लगते हैं, और कई सारे सवालों के जवाब एक साथ ही जानने की कोशिश भी करते रहते हैं. इसलिए लड़कियां इन हरकतों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे में वह आप को नजरअंदाज करना ही बेहतर समझती है. इसलिए आपको इन हरकतों से बचना चाहिए.
बुरे अनुभव
बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ लड़कियां लंबे समय से रह रहे साथी के साथ ब्रेकअप कर लेती हैं. जिसके बाद से वह पूरा समय खुद को देना चाहती हैं. उनके दिमाग में रिलेशनशिप तक का ख्याल ही नहीं आता है. लेकिन कुछ लड़के उनकी परिस्थितियों को ना समझते हुए उनसे लगातार इस बारे में बात करने का प्रयास करते रहते हैं. जिनमें उन्हें थोड़ा भी इंटरेस्ट नहीं रहता और ऐसे में वह लेट रिप्लाई करने के वाले लड़कों की लिस्ट में शामिल हो जाते है.
इसे भी पढ़े : अगर आप भी किसी से करते हैं एक तरफा प्यार, तो जाने उसके दर्द से उभरने का उपाय…
झूठी तारीफ
आप सबको एक बात का ध्यान रखने की काफी जरूरत है कि लड़कियां झूठे लड़कों को बहुत जल्दी ही पहचान लेती हैं. कुछ लोग लड़कियों की झूठी तारीफ करने में अपनी बहादुरी समझते हैं. जिन लड़कियों को बहुत जल्दी समझ आ जाता है कि आप उनकी झूठी तारीफ कर रहे हैं तो उनका इंटरेस्ट आपसे खत्म हो जाता है.
यह भी हो सकती है वजह
कुछ लड़कियां तो अनजान लड़के से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं करती या यह हो सकता है कि वह अपने जीवन में काफी व्यस्त हो जिसकी वजह से वह समय पर रिप्लाई ना कर पा रही हो. इसका गलत मतलब निकालना नहीं चाहिए. अगर आपको एक अच्छा और जेंटलमैन दोस्त बनना है तो आप उसकी इज्जत करें. इसके साथ ही साथ उसकी परिस्थितियों को समझते हुए उससे बात करें. इससे सब कुछ बेहतर हो सकता है. और आप दोनों के बीच की बातें भी लंबे समय तक चल सकती है.