आज भी जीतेगा भारत और हारेगा पाकिस्तान, जानिए क्यों
काफी दिलचस्प होगा यह देखना कि दुबई की सरजमीं पर आज किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट का महा-मुकाबला में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। दोनों ही टीमों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है, दुबई में होने वाले इस मुकाबले की। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। यह महा मुकाबला ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा बल्कि स्टेडियम में बैठे दोनों देशों के दर्शकों के बीच भी एक अलग ही मुकाबला चलता दिखेगा।
भारतीय फैंस का कहना है “हमेशा की तरह जीतेगा हिंदुस्तान और हारेगा पाकिस्तान” लोगों ने कहा कि हमारा अब तक का रिकॉर्ड बताता है, कि हम पाकिस्तान के खिलाफ जितते आए हैं और यह मुकाबला भी भारत ही जीतेगा। वहीं पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि इस बार की पाकिस्तान की टीम कुछ अलग हैं और वह पहले से काफी कुछ सुधार किए हैं अपनी टीमों में, इसलिए मेरी दुआ यही रहेगी कि पाकिस्तान ही जीते, ताकि हमें भी जश्न मनाने का मौका मिले।
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होती है दुनियाभर से लोग देखने आते हैं। मैच की टिकटें कम पड़ जाती है। क्योंकि क्रिकेट के करोड़ों फैंस है खास करके जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली मैच की होती है, तो लोगों का जोश और ज्यादा दोगुना हो जाता है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान जब भी आमने-सामने होता है लोग इस मुकाबले को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप मिलाकर कुल 12 मुकाबले हो चुके हैं। और इन सभी मुकाबले को भारत ही जीता है, इसलिए भारतीय फैंस की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है और उनको पूरी उम्मीद है कि यह मुकाबला भी भारत ही जीतेगा।
t20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में भारत 5.0 से आगे है। और यह मैच जीतकर 6.0 में तब्दील करना चाहेगा भारत। वही वनडे वर्ल्ड कप में 7.0 से आगे हैं भारत।
यही वजह है कि पाकिस्तान पर काफी दबाव बना हुआ है इस मैच को लेकर क्योंकि जब भी दोनों टीमें t20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी है, जीत हमेशा भारतीय टीम की ही हुई है। और इस बार भी भारत भारतीय टीम यही सोचकर मैदान में उतरेगी कि अपनी जीत के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए उसमें एक जीत और दर्ज करें।भारत कि अगुवाई कप्तान विराट कोहली करेंगे और वही पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम होंगे।
इस प्रकार होंगी टीमें।
भारतीय टीम:-
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप कप्तान) केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर।
पाकिस्तान की टीम:-
बाबर आज़म (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम,शादाब खान, हरीश रऊप, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी,हैदर अली।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप का इतिहास, जीतेगा हिंदुस्तान और हारेगा पाकिस्तान।