बेईमानी से जीता है पाकिस्तान, अंपायर गलत डिसीजन नहीं देता तो भारत जीत भी सकता था !

रविवार को खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथां एकतरफा हार का सामना करना पड़ गया. पाकिस्तान की टीम ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए भारत की टीम को 10 विकेट से रौंद दिया. इस मैच के हार के पीछे की एक बड़ी वजह ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को मैदानी अपांयर द्वारा आउट देने का फैसला माना जा रहा है.

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की ये रणनीति बिल्कुल कारगर रही. टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल आते ही आउट हो गए. रोहित शर्मा शाहीन अफरीदी के गेंद पर आउट हुए लेकिन केएल राहुल को आउट दिए जाने के फैसले में अपांयर से बड़ी गलती हो गई.

बताया जा रहा है कि केएल राहुल के साथ नाइंसाफी हुई है. राहुल ने महज 03 रन ही बनाए और बोल्ड हो गए. ट्वीटर पर भारतीय फैंस मुखरता के साथ कह रहे हैं कि केएल राहुल को नो बॉल पर आउट दिया गया है. जिस बॉल पर राहुल को बोल्ड का फैसला अंपायर ने सुनाया… उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बॉलर शाहीन का पैर क्रीज से थोड़ा आगे था.

टीम इंडिया को केएल राहुल से काफी उम्मीदे थीं लेकिन अंपायर के गलत निर्णय ने टीम इंडिया की बची खुची संभावनाओं को भी पलीता लगा दिया. फैंस का कहना है कि अंपायर की यह गलती भारत पर भारी पड़ गई और मैच के ऐसे नतीजे देखने को मिल गए.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया, एक विकेट के लिए तरस गए भारतीय गेंदबाज

 

Leave a Reply