आईपीएल 2022 के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के पहले ही मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला गया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच टॉस हुआ। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने ऋतुराज गायकवाड और डेवाॅन काॅनवे मैदान में उतरे और 4 गेंदों पर 0 रन बनाकर यादव के हाथ अपना विकेट गंवा बैठे ऋतुराज गायकवाड और चेन्नई का पहला विकेट ऋतुराज गायकवाड के रूप में गिरा।
तीसरे नंबर पर चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए राॅबिन उथप्पा आए और अगले ही ओवर में चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा डेवाॅन के रूप में जो, कि 8 गेंदों पर 3 रन बनाकर यादव की गेंद पर आउट हो गए।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अंबाती रायडू आए और रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर एक अच्छे स्कोर तक टीम को पहुंचाना चाहते थे,
हालांकि ऐसा नहीं हुआ तीसरा विकेट रॉबिन उथप्पा का गिरा जो, कि 21 गेंदों पर केवल 28 रन ही बना कर वरुण के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।
चौथा विकेट चेन्नई का अंबाती रायडू के रूप में गिरा। अंबाती रायडू 17 गेंदो पर 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। चेन्नई का पांचवां विकेट शिवम दुबे का गिरा। शिवम दुबे ने केवल 6 गेंदो पर 3 रन बनाकर आंद्रे रसल के गेंद पर आउट हो गए।
हालांकि, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविंद्र जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में कुछ स्कोर बनाने में कामयाब रहे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
एक छोर पर रविंद्र जडेजा ने 28 गेंदो पर 26 रन बनाकर नॉट आउट रहे वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन के साथ नाबाद रहे। चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर केवल 131 रन ही बना पाया।
चेन्नई ने कोलकाता को मुकाबला जीतने के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया।कोलकाता के तरफ से ओपनिंग करने रहाणे और वेंकटेश अय्यर मैदान में उतरे ।
कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर का गिरा 16 गेंदो पर 16 रन बनाकर ब्रावो के हाथ अपना विकेट गंवा बैठे ।
दूसरा विकेट भी कोलकात्ता का ब्रावो ने लिया 17 गेंदो पर 21 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए नितीश राणा।
वही अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन बनाकर एक अच्छी पारी खेलते हुए सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए। और इस तरह कोलकाता का तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा।
11.4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर तीन विकेट गवांकर 87 रन था। इसके बाद चौथा विकेट सैम बिलिंग्स का गिरा उन्होंने 22 गेंदो पर केवल 25 रन बनाकर ब्रावो के हाथ अपना विकेट गंवा बैठे।
जहां एक ओर विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्कोर बोर्ड पर स्कोर भी जुड़ते गए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर 19 गेंदो पर 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 का अपना पहला मुकाबला मे ही एक शानदार जीत दर्ज की।